आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष  भरतजी पटेल द्वारा मध्यप्रदेश के शिक्षक संवर्ग की पुरानी पेंशन लागू करवाने और लंबित समस्याओं को लेकर 7 नवंबर को मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक से शुरू करके प्रदेश के तीर्थस्थलों रामराजा सरकार ओरछा में 14 नवंबर,श्री महाकाल मंदिर उज्जैन 19 नवंबर,नर्मदा तट श्री ओंकारेश्वर मंदिर 21 नवंबर,श्री शारदा मैहर मंदिर अमरपाटन 28 नवंबर,श्री पिताबंरा दरबार दतिया-ग्वालियर 5 दिसंबर,भोजपुर मंदिर औबेदुल्लागंज 12 दिसंबर के क्षैत्रीय शिक्षक संगोष्ठियों के पश्चात  एनसीसी मैदान पिपलानी-ए सेक्टर रायसेन रोड भोपाल में प्रदेश के शिक्षकों का महाकुंभ आयोजित किया है। इसमें सरकार के मंत्रिगणों सहित माननीय मुख्यमंत्री जी को भी आमंत्रित किया है।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की मुख्य मांग है- पुरानी पेंशन OPS लागू करवाना।क्योंकि वर्तमान में लागू NPS दिवंगत और सेवानिवृत्त परिवारों की आर्थिक सुरक्षा देने में पुरी तरह विफल रही है और पुरानी पेंशन के अभाव में इन परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।
इसके साथ ही राज्य शिक्षा सेवा गठन पश्चात् अनेक समस्याएं उत्पन्न हो गई है,जिनके दिशानिर्देश 3 वर्ष से लंबित हैं, जिसमें 12की क्रमोन्नति-पदोन्नति, जनजातीय कार्य विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति आदेश नहीं होना,ग्रीनकार्ड वेतन-वृद्धि,कृषि,संगीत,खेल शिक्षक,प्रयोगशाला सहायक,खेल शिक्षक,संगीत शिक्षक,उर्दु शिक्षक के RSS संवर्ग के सुसंगत पदों पर नियुक्ति नहीं होना,उच्च माध्यमिक शिक्षक पदोन्नति नियुक्ति दिनांक से आज तक नहीं होना।स्थानांतरण नीति पारदर्शी और आनलाईन हो,स्थानांतरण के तहत प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शिक्षकों का संविलियन न होना,कार्यरत शिक्षकों के नवीन नियुक्ति उपरांत वेतन संरक्षण आदेश नहीं होना।
परसराम कापड़िया प्रांतीय महासचिव ने बताया कि पुरानी पेंशन सहित इन्हीं मांगों का निराकरण करवाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार से शिक्षक संगोष्ठी में 2 लाख शिक्षकों की उपस्थिति में निवेदन किया जायेगा।