होशंगाबाद  मध्यप्रदेश की होशंगाबाद पुलिस ने वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों के पास से चोरी की 34 बाइक जब्त की हैं। सभी बाइक की कीमत करीब 17 लाख रुपए है। 34 में से 32 बाइक होशंगाबाद में अलग-अलग शहरों से चुराई गई हैं। भोपाल और नरसिंहपुर से भी चोरी हुई एक-एक बाइक जब्त की गई हैं। गैंग का लीडर इटारसी का दीपक मेहरा (28) है। उस पर बाइक चोरी सहित 19 केस दर्ज हैं।

एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बुधवार को वाहन चोर गैंग का खुलासा किया। मुख्य आरोपी दीपक मेहरा ने चोरी की बाइक पिपरिया, बनखेड़ी में बाइक खपाता था। 5,7 हजार रुपए में इन बाइक को बेच देता था। करीब डेढ़ दो साल में आरोपी दीपक मेहरा ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बाइकें चोरी की। जिले में वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी दीपक मेहरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चैकिंग में जिस बाइक के साथ वह पकड़ाया, वो चोरी की थी।

पूछताछ में आरोपी ने एक-एक करके 34 बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इन बाइकों को साथियों को बेचना स्वीकार किया। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी दीपक द्वारा बताए ठिकाने पिपरिया और बनखेड़ी पहुंची। साथियों से पूछताछ और घर की छानबीन में बाइक खेत की झोपड़ी औस घास की टपरी में छिपी मिलीं।

यह आरोपी गिरफ्तार

दीपक मेहरा (28) निवासी बजरंगपुरा इटारसी, संदीप पटेल निवासी सलैया किशोर, राधेश्याम मेहरा निवासी सिलारी पिपरिया, राहुल पटेल निवासी खपरिया, बलविंद उर्फ बल्लू पटेल निवासी तिनसरी बनखेड़ी, नितेश पटेल निवासी तिनसरी बनखेड़ी।

वाहन चोर गैंग को पकड़ने वाली टीम को करेंगे सम्मानित

एसपी डॉ. सिंह के अलावा एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी मंजू चौहान भी मौजूद रहे। एसपी ने वाहन चोर गैंग को पकड़ने वाली टीम की सराहना की। एसपी ने कहा कि टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा। टीम में टीआई संतोष सिंह चौहान, एसआई हेमंत निशोद, CCTV प्रभारी एसआई केपी गौर, सुनील ठाकुर, कार्यवाहन सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र शुक्ला, लक्ष्मण आमोल्या , प्रीतम बाबरिया, महेंद्र चौहान, शैलेंद्र वर्मा, अजब सिंह, संजीव कुमार, मेहरबान, अशोक चौबे, आरक्षक भागवत सहित अन्य शामिल रहे।