कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित
Type Here to Get Search Results !

कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित


 समाचार //
आगर-मालवा, 15 दिसम्बर/ शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय में रोजगार विभाग द्वारा कैरियर काउंसलिंग योजना के तहत  कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर संस्था के छात्रों को रोजगार की संभावना से अवगत कराया गया। साथ ही छात्रों को परीक्षा पूर्व मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विषय विशेषज्ञ काउंसलर श्री सत्यनारायण यादव, विक्रम घुरासिया, दीपक पाटीदार, महात्मा गाँधी नेशनल फेलो श्री राजकुमार सोनानिया एवं रोजगार कार्यालय से सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री संजीव पाटिल एवं  संस्था के प्राध्यापक श्री सन्देश भंडारी द्वारा उपस्थित छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन दिया गया तथा उनकी व्यक्तिगत काउंसलिंग भी की गयी। 
उपस्थित छात्रों को  तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के अवसर, उच्च शिक्षा, निजी क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाओ से अवगत कराया गया।  श्री राजकुमार सोनानिया ने उच्च शिक्षा से सम्बंधित परीक्षाओ तथा कम्युनिकेसन स्किल, पर्सनालिटी डेवलोपमेंट जैसी सॉफ्ट स्किल्ड के बारे बताया। साथ ही रिज्यूम किस प्रकार बनाया जाए ताकि वह आकर्षित लगे, एवं टाइम मेनेजमेंट के बारे में विस्तार से बताया। 
श्री सत्यनारायण यादव द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओ के बारे में जानकारी दी। साथ ही किस प्रकार परीक्षा की तैयारी करे ताकि सफलता आसानी से मिल सके। विभिन्न उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया की सफल होने के लिए दिन रात मेहनत करनी होगी। बिषय-बिशेषज्ञ श्री विक्रम घुरासिया द्वारा बताया गया कि छात्र अपनी रूचि योग्यता व क्षमता अनुसार केरियर का निर्धारण कर केरियर का चयन करे।  उन्होंने बताया की पोलिटेक्निक में डिप्लोमा के बाद उच्च शिक्षा तथा बी.टेक, एम टेक करने बाद किस प्रकार का रोजगार मिल सकता है विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।  श्री दीपक पाटीदार द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित शोर्ट टर्म स्किल्ड डेवलोप्मेंट प्रोग्राम्स के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री सन्देश भंडारी, मयूर शिखा, रीना राजावत द्वारा भी छात्रों को कैरियर गाइडेंस प्रदान किया गयां 
इस अवसर पर  श्री संजीव पाटिल ने  पोलिटेक्निक में डिप्लोमा के बाद अप्रेन्टिस प्रोग्राम के बारे में बताया और उपस्थित छात्रों को अपरेंटिस, रेलवे, विभिन्न कंपनियों के बारे में तथा अन्य सेक्टर में रोजगार की सम्भावनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी सेक्टर में सफल होने के लिए हमें अन्य विकल्प भी तलाशना होगा, तकनिकी का अधिक से अधिक उपयोग करके रोजगार के नए अवसरों को सृजित किया सकता है। कोई काम बड़ा छोटा नहीं होता हैं आई टी आई उत्तीर्ण करने के बाद स्वरोजगार भी रोजगार का एक विकल्प हो सकता है। छोटे छोटे लक्ष्य निर्धारित कर एक समय सीमा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। 
इस अवसर पर संस्था के प्राध्यापक श्री हितेंद्र तोमर उपस्थित छात्रों को परीक्षा पूर्व मार्गदर्शन प्रदान किया साथ ही रीना राजावत द्वारा सभी का आभार प्रकट किया। 
क्रमांक/113/दिसम्बर/2021

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------