नागरिकगण कोरोना संक्रमण के फैलाव और उसकी भयावहताकी अनदेखी नही करें कोविड से बचाव हेतु उपयुक्त व्यवहारदैनिक जीवन में लाएं जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में नागरिकों से सदस्यों ने किया आग्रह
Type Here to Get Search Results !

नागरिकगण कोरोना संक्रमण के फैलाव और उसकी भयावहताकी अनदेखी नही करें कोविड से बचाव हेतु उपयुक्त व्यवहारदैनिक जीवन में लाएं जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में नागरिकों से सदस्यों ने किया आग्रह




गत वर्ष कोविड-19 की दूसरी लहर की भयावहता सभी नागरिकगण सीख लें। कोविड उपयुक्त व्यवहार करें। मास्क लगाएं, सोषल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा कोविड वैक्सीन के दोनो डोज लगवाएं। कोविड गाईड लाईन का पालन सभी सुनिष्चित करेंगे तब ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है। यह बात आज आयोजित जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में समूह के सदस्यों द्वारा कही गई तथा इन्दौर में कोरोना के सामने आए 22 प्रकरणों के मद्देनजर चिंता व्यक्त करते हुए नागरिकों से सजग एवं सतर्क रहने का आग्रह किया। बैठक की अध्यक्शता सांसद श्री रोडमल नागर ने की। इस अवसर पर नरसिंहगढ़ विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह, सारंगपुर विधायक श्री कुवंर कोठार, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर सहित मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदु, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भकौरिया, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. परिहार आदि मौजूद रहे।
   बैठक में सांसद श्री नागर ने इन्दौर में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर जिले के नागरिकों से उसकी भयावहता को समझने और कोरोना से बचाव के लिए स्वयं एवं परिवार की चिंता करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है। इससे बचाव के लिए जिला प्रषासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिष्चित करें।
   बैठक में रात्री कालीन कर्फ्यु के दौरान अनावश्यक घूमने-फिरने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्ती करने, मास्क नही लगाने वाले व्यक्तियों को टोकने और निर्धारित जुर्माने के राषि वसूलने सुझाव दिए गए।
इस मौके पर कलेक्टर श्री दीक्षित द्वारा जिले में 100 दिवस की आवश्यकता के अनुसार दवाओं का अग्रिम भण्डारण करने, जीवन रक्षक उपकरण दुरूस्त रखने तथा आवष्यताओं का मांगपत्र दिए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यदु को दिए। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज 91 प्रतिशत को एवं द्वितीय डोज 98 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है। शेष पात्र हितग्राहियों का शतप्रतिशत टीकाकरण अगले 10-15 दिवस में हो, के प्रयास किए जा रहे है।
   बैठक के प्रारंभ में अपर कलेक्टर श्री नागर द्वारा कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट का तेज गति से संक्रमण फैलने तथा उसकी भयावहता से समूह सदस्यों को अवगत कराया गया तथा जिले में कोरोना संक्रमण से उपचार हेतु जिले उपलब्ध संसाधन ऑक्सीजन प्लांट, आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, फ्लोमीटर, उपलब्ध कुल ऑक्सीजन बैड, ऑक्सीजन सिलेण्डरों एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में 2 ऑक्सीजन प्लान्ट क्रमषः 1,000 लीटर एवं 960 लीटर प्रतिमिनट क्षमता के साथ ऑक्सीजन भण्डारण के लिए 6 के.एल. के एक टेंक की भी व्यवस्था उपलब्ध है। साथ ही 5 वेन्टिलेटर भी उपलब्ध है, के सामान्य उपयोग लिए दो चिकित्सक भी पदस्थ है।
   बैठक के अंत में सभीजनों ने जिले के नागरिकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी संभव उपाय करने की अपील की तथा कहा कि जीवन अनमोल है और नागरिकों का स्वास्थ्य सर्वोपरी है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------