बिलासपुर ।  बिलासपुर के कुछ वार्डों में पानी की गंदगी के कारण पनपे डायरिया जैसी जानलेवा संक्रामक रोग के कारण लोगों की हालत काफी है। इससे सिलसिलेवार कुछ लोगों की मौतें भी हो चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि जलापूर्ति की पाइप लाइन गंदी नालियों के भीतर से जा रही हैं। इसके कारण उन पाइप लाइनों से प्रवाहित होने वाला है जल्दी दूषित प्रदूषित और जानलेवा होता जा रहा है। नगर निगम की लापरवाही और दूर लक्ष्य दुर्लक्ष के कारण शहर में उत्पन्न हुई इस समस्या के खिलाफ आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल ने नगर निगम के विकास भवन परिसर में सामूहिक धरना दिया। दोपहर 12:30 बजे से ढाई-तीन बजे तक चले इस धरना कार्यक्रम के बाद भाजपा पार्षद दल ने संयुक्त रुप से नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन देकर शहर की ऐसी तमाम पेयजल पाइप लाइनों को तत्काल बदलने की मांग की है जो नालियों के भीतर से होकर जा रही हैं। इसी तरह ज्ञापन में शहर की सभी नालियों की साफ-सफाई की मांग भी की गई है। ज्ञापन के जरिए भाजपा पार्षद दल ने निगमायुक्त को यह अल्टीमेटम दिया है कि यदि गंदी नालियों के भीतर से जा रहे हैं पाइप लाइनों को 15 दिनों के भीतर नहीं बदला गया और शहर की नालियों की साफ-सफाई नहीं की गई तो भाजपा पार्षद दल के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज धरना आंदोलन पर बैठने वालों में नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी उप नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह दुर्गा सोनी विनोद सोनी विजय ताम्रकार, सुनीता मानिकपुरी और ओम प्रकाश पांडे समेत सभी भाजपा पार्षद शामिल थे।