कोरोना की तीसरी लहर आने के संकेत व बड़ी तेजी से बढ़ने लगे ओमिक्रोन के मामलों का असर अब हवाई यात्रा पर बी देखा जा रहा है। बीते माह भर से स्वामी विवेकानंद विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही हर सप्ताह 46 हजार से 48 हजार के बीच हो रही है। जबकि उड़ानों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है,हालांकि 20 से 26 दिसंबर वाले हफ्ते में उड़ानों की आवाजाही भी एक फीसद घटी है।

20 से 26 दिसंबर वाले हफ्ते में रायपुर विमानतल में कुल 48,066 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुईहालांकि यात्रियों की यह आवाजाही इसके पिछले हफ्ते की तुलना में तीन फीसद अधिक है। इसके साथ ही 394 उड़ानों की आवाजाही हुई। देखा जा रहा है कि हवाई यात्रियों की आवाजाही बीते माहभर से 46 से 48 हजार के बीच ही हो रही है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में में हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

 

रायपुर से सूरत के लिए भी चाहिए हवाई सेवा- कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने रायपुर से सूरत के लिए भी हवाई सेवा की मांग की है। पिछले दिनों कैट द्वारा इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र भी लिखा गया है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि रायपुर से सूरत के लिए हवाई सेवा शुरू होने से आम नागरिकों के साथ ही व्यापारियों के लिए भी राहत भरा होगा। इससे व्यापार-उद्योग का विकास ही होगा। ट्रैवल्स कारोबारियों का भी कहना है कि रायपुर से वाराणसी व जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू होनी चाहिए।