![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/download-10.png)
भोपाल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को याद करते हुये प्रतिवर्ष उनके जन्मदिन 25 दिसम्बर के एक दिन पहले 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी शासकीय सेवक सुशासन की शपथ लेते हैं।
सुशासन दिवस पर 24 दिसम्बर को सुबह आयोग कार्यालय के सभागार में सुशासन की शपथ ली गई। आयोग के पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ ली। इस मौके पर आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन, माननीय सदस्य मनोहर ममतानी, माननीय सदस्य सरबजीत सिंह, सचिव शोभित जैन, नवागत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी.बी. शर्मा, रजिस्ट्रार (लाॅ) नवनीत कुमार गोधा, उप सचिव सुनील कुमार जैन, उप संचालक घनश्याम सिरसाम तथा आयोग के अन्य सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। इस मौके पर ली गई शपथ इस प्रकार थी:-
’’मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं/लेती हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूंगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।’’
Please do not enter any spam link in the comment box.