![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-474.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिये दिल्ली से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच सफर करने वालों के लिए बुरी खबर आई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पर आगामी 25 दिसंबर से टोल टैक्स वसूला जाएगा। इस बाबत टोल की दरें तय हो गई हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर के दौरान सराय काले खां से मेरठ तक के लिए 140 रुपये टोल देना होगा, जबकि इंदिरापुरम से मेरठ तक के लिए 95 रुपये टोल दर तय हुई है। उधर, टोल वसूली करने वाली संबंधित कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है। इससे पहले पिछले तकरीबन एक साल से वाहन चालक डीएमई पर मुफ्त सफर कर रहे हैं, जो 24 दिसंबर को खत्म हो जाएगा।
एनएचआइ के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें 2 रुपये 34 पैसे प्रति किलोमीटर तय की गई हैं। ऐसे में सराय काले खां से मेरठ के बीच कुल 59.77 किलोमीटर के सफर के लिए वाहन चालकों को 140 रुपये का टोल देना होगा।
दुपहिया और तिपहिया वाहन हैं प्रतिबंधित
एनएचएआइ से मिली जानकारी के मुताबिक, नियमानुसार, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक रहेंगी। यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसका चालान कटेगा।
घट सकती है वाहन चालकों की संख्या
उधर, एनएचएआइ की मानें तो टोल टैक्स शुरू होने के साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों की संख्या में कमी आने के आसार हैं। इसके पीछे बड़ी वजह है कि मुफ्त सफर का खत्म होना। बताया जाता है कि लोग छोटे-छोटे सफर के लिए डीएमई का इस्तेमाल करते थे, लेकिन दिल्ली से मेरठ के बीच 140 रुपये टोल देना कुछ वाहन चालकों को खलेगा। ऐसे में ऐसे वाहन चालक अन्य रास्तों को इस्तेमाल करने को प्राथमिकता देंगे।
व्यावसायिक वाहनों को देना होगा ज्यादा टोल
सराय काले खां और मेरठ के बीच हल्के व्यावसायिक वाहनों को टोल के रूप में 225 रुपये देने होंगे, जबकि बस और ट्रक के लिए मेरठ और सराय काले खां के बीच 470 रुपये टोल टैक्स लगेगा। बता दें कि मेरठ से दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये निर्धारित है
Please do not enter any spam link in the comment box.