भोपाल: मध्य प्रदेश के उपचुनाव के दंगल का कौन होगा बादशाह इसका फैसला आज हो जाएगा. 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव (By Election) की तस्वीर आज साफ हो जाएगी. मतगणना 8 बजे से शुरू होगी. खंडवा, रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट चारों सीट पर जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दावा कर रही हैं. सभी सीटें सांसद और विधायकों के निधन से खाली हुई थीं. मतगणना के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं और इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. निवाडी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू. डाक मतपत्रों की चल रही मतगणना. 22 राउंड में मतगणना होनी है पूरी.

विश्वास सारंग ने जीत का किया दावा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने चारों सीटों पर जीत का किया दावा. पृथ्वीपुर, रैगांव, जोबट विधानसभा, खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत रही है. कहीं भी कोई भी संशय नहीं है. प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज कराएंगे. जल्द सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

4 सीटों का लेखा-जोखा
खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई सीट पर बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूरनी के बीच मुकाबला. वहीं पृथ्वीपुर से कांग्रेंस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह राठौर के निधन से सीट खाली हुई थी. इसपर बीजेपी के शिशुपाल यादव और कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर रण में हैं. जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन से सीट खाली हुई थी. यहां बीजेपी की सुलोचना रावत और कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल के बीच मुकाबला. रैगांव से बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था. यहां बीजेपी की प्रतिमा बागरी और कांग्रेस की कल्पना वर्मा के बीच मुकाबला है.

खंडवा लोकसभा-मतगणना शुरू
खंडवा लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू. सबसे पहले बैलेट मतपत्रों की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम से मतगणना करेंगे. खंडवा जिला मुख्यालय पर खंडवा जिले की 3 विधानसभा मांधाता, खंडवा और पंधाना की गिनती हो रही है. बाकी अन्य पांच विधानसभाओं के गिनती बुरहानपुर, खरगोन और देवास जिले में होगी. सभी विधानसभा के मतगणना के डाटा खंडवा जिला मुख्यालय पर बने मतगणना केंद्र पर आएंगे यहीं से सभी मतगणना के आंकड़ों को एक साथ जारी किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य में लगे सभी मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया. तीनों विधानसभाओं के लिए अलग रूम बनाए गए. सभी में 14 टेबल हैं. एक राउंड में 14 ईवीएम से मतगणना की जाएगी.

खंडवा लोकसभा सीट उपचुनाव
बीजेपी ज्ञानेश्वर पाटिल Vs कांग्रेस राजनारायण सिंह पुरनी

पृथ्वीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव
बीजेपी शिशुपाल यादव Vs कांग्रेस नितेंद्र सिंह राठौर

रैगांव विधानसभा सीट उपचुनाव
बीजेपी प्रतिमा बागरी Vs कांग्रेस कल्पना वर्मा

जोबट विधानसभा सीट उपचुनाव
 कांग्रेस महेश पटेल Vs बीजेपी सुलोचना रावत

खंडवा लोकसभा सीट उपचुनाव
बीजेपी ज्ञानेश्वर पाटिल Vs कांग्रेस राजनारायण सिंह पुरनी

पृथ्वीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव
बीजेपी शिशुपाल यादव Vs कांग्रेस नितेंद्र सिंह राठौर

रैगांव विधानसभा सीट उपचुनाव
बीजेपी प्रतिमा बागरी Vs कांग्रेस कल्पना वर्मा

जोबट विधानसभा सीट उपचुनाव
 कांग्रेस महेश पटेल Vs बीजेपी सुलोचना रावत

आज खंडवा लोकसभा उपचुनाव की मतगणना है. दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार सुबह से ही देव दर्शन के लिए निकल पड़े. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ठाकुर राज नारायण सिंह मंदिर पहुंचे. भगवान के दर्शन किए और माता का आशीर्वाद भी लिया. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर में अपने क्षेत्र के मंदिर में पहुंचे. बजरंगबली के मंदिर पहुंचे जल चढ़ाया पूजा पाठ की और जीत का आशीर्वाद लिया.