नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी ताकत और दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन (China) की हेकड़ी निकलती दिख रही है. कोरोना काल में मेनुफेक्चरिंग सेक्टर को हुए नुकसान की भरपाई कर चुके 'ड्रैगन' को ताजा झटका ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्रीज (Automobile Industries) से लगा है. सुपर पावर बनने का सपना देख रहे चीन में अक्टूबर महीने में वाहनों की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आई है. जिसने बीजिंग के अर्थशास्त्रियों की चिंता बढ़ा दी है.
चिप नहीं बना पा रहा है चीन
आपको बता दें कि यूं तो पूरी दुनिया के ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालत बहुत अच्छी नहीं है. पहले से तैयार गाड़ियों के सहारे जैसे तैसे काम चल रहा है. लेकिन जिस छोटी से चिप की वजह से हमारी आपकी गाड़ियां आगे बढ़ती हैं उसकी किल्लत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. चीन जिस ताइवान पर लंबे समय से कब्जे की निगाह गड़ाए बैठा है उसके साथ तल्खी भी उसकी ऑटो इंडस्ट्री के लिए कम घातक नहीं है.
दबाव में हैं चिप निर्माता कंपनियां
गौरतलब है कि दुनिया के कुछ सबसे बड़े चिप-निर्माताओं के लिए चालू वर्ष काफी दबाव भरा रहने वाला है. कोरोना संकट की वजह से निर्माण पर असर पड़ा, लेकिन अब चिप्स की बढ़ती मांग को कैसे पूरा करें, ये एक बड़ी चुनौती है. चिप का बड़ा प्रोडक्शन ताइवान में होता है. दुनिया की ज्यादातर कंपनियां ताइवान (Taiwan) पर निर्भर हैं. चीन खुद चिप की कमी (Microchip Shortage) से आए संकट को दूर नहीं कर पा रहा है
चीन को भारी नुकसान
नकली सूरज, खुद का स्पेस स्टेशन बनाकर दुनिया में अपना दबदबा स्थापित करने वाला चीन, चिप के संकट से बेजार है. जानकारों को इस बात की हैरानी भी है कि तकनीकि क्षेत्र में बड़े बड़े दावे करने वाले देश का कार बाजार कैसे गिरावट का शिकार हो सकता है. यहां चीन के उस आंकड़े से भी कोई इनकार नहीं कर सकता. जहां अक्टूबर महीने में वाहनों की बिक्री तेजी से घटी है.रॉयटर्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक तमाम विदेशी कार कंपनियों के लिए चीन एक बड़ा बाजार है. खासकर होंडा, निसान और टोयोटा कंपनी चीन में लाखों गाड़ियां बेचती हैं. लेकिन अक्टूबर में सब की बिक्री लुढ़की है. पिछले महीने जापानी कार कंपनी होंडा मोटर (Honda Motor) की बिक्री 18% गिरावट के साथ 1,48,377 यूनिट रही.
चिप का क्या काम?
चिप दरअसल एक डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल डाटा रखने में होता है. इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग और ब्रेक को ऑपरेट करने के लिए सेमीकंडक्टर चिप्स का इस्तेमाल होता है. नए वाहनों के लिए यह चिप बेहद जरूरी है. यह एक छोटी-सी चिप है, जिसका कारों में इस्तेमाल किया जाता है.
Please do not enter any spam link in the comment box.