सारंगपुर ।सारंगपुर क्षेत्र की मूलभूत जनसमस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा,जिससे नागरिकों को सुविधाओं का लाभ मिल सके ।उक्त उद्गार मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहन यादव ने सारंगपुर में अपने अल्पप्रवास के दौरान व्यक्त किए। पूर्व विधायक गौतम टेटवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल जैन ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि नगर के बीच में से निकला ए बी रोड की हालत बहुत खराब है, लोक निर्माण विभाग द्वारा आधे अधूरे प्राक्कलन की स्वीकृति करा कर पूरे मार्ग का स्वरूप बदल दिया है, जिससे आम नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है ।इंदौर नाके से अकोदिया नाके तक सीसी रोड एवं शेष रोड की ऊंचाई उठाकर बनाया जाना चाहिए था परंतु विभाग की लापरवाही के चलते आम जनता परिणाम भुगत रही हैं । इसी प्रकार रेलवे क्रॉसिंग पालड़ियारोड की भी हालत खराब है एवं आए दिन जाम लगा रहता है। थोक सब्जी मंडी एवं खेरची सब्जी मंडी एवं फल विक्रेताओं को भी अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जाता है इसलिए नगर के मध्य पुराना अस्पताल भवन में खेरची सब्जी व्यापारियों को दुकान एवं शेड़ बना कर दिया जाना चाहिए। इससे लगभग ढाई सौ 300 दुकानों का निर्माण हो सकता है जिससे सभी को स्थान मिल सकेगा ।जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने कहा समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते नेता द्वय की मांग पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन के नाम पर सारंगपुर में स्टॉपेज प्रारंभ कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि रेलवे मंत्री बहुत योग्य एवं संवेदनशील हैं। मैं आपके प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली चलकर इन समस्याओं को हल करूँगा। साथ ही यादव ने कहा कि सारंगपुर महाविद्यालय में भी स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा तथा आप ने आश्वासन दिया कि नगर पालिका द्वारा नजूल जमीन के फर्जी दाखिलों की जांच करवा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा फर्जी रजिस्ट्री करवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी मंत्री मोहन यादव का पूर्व विधायक गौतम टेटवाल के निवास पर साफा एवं शाल ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष निर्मल जैन ,मंडल उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ,आकाश सूर्यवंशी पृथ्वी टेटवाल सहित श्री टेटवाल के परिजन उपस्थित थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.