बीमारिया फैल रही है और नयाखेड़ा ग्राम पंचायत में बरती जा रही है लापरवाही,
Type Here to Get Search Results !

बीमारिया फैल रही है और नयाखेड़ा ग्राम पंचायत में बरती जा रही है लापरवाही,

 


  • स्वच्छता पर लाखों खर्च फिर भी जहां देखो वहां गंदगी का अंबार,


यशपाल लोधी थालादिधावन, तहसील देवरी

 नगर में स्वच्छता अभियान का कहीं भी नामो निशान दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे हालात तब है जब दीपावली को लेकर हर घर में सफाई चल रही है। कचरा भी बहुत ज्यादा निकाल रहा है। लेकिन ग्राम पंचायत नयाखेडा में कहीं भी कोई सी भी साफ सफाई नहीं हो रही है। जहां देखो वहीं पर बड़े-बड़े कचरे की ढेर दिखाई देंगे। और सड़कों के किनारे जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। पत्रिका ने नगर में जाकर देखा तो कही नाली फूटी हुई है तो कही नाली चौक मिली। जब रह वासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव अपनी मनमर्जी हमेशा करते आ रहे हैं।नागरिकों ने बताया कि जब हम ग्राम पंचायत से सफाई करने के लिए कहते हैं तो वे अनसुना कर चले जाते हैं। प्रशासनिक स्तर पर शिकायतों के निराकरण की स्थिति भी बहुत खराब है। हमारे ग्राम पंचायत की कई शिकायतों का अभी तक निराकरण नहीं हो सका है।


 नगर में यह है हालात

जैसे ही ग्राम पंचायत नायखेडा में हम प्रवेश करेंगे तो वहां पर कचरे के बड़े-बड़े ढेर हमको मिलेंगे। जो व्यक्ति नगर में प्रवेश करते हैं वह इसे देखकर कहते हैं कि ग्राम पंचायत में क्या सफाई होती ही नहीं है। इससे कुछ आगे चौराहे पर कचरे का बड़ा ढेर दिखाई देगा। जहां अक्सर कचरे में आग लगती हुई मिलती है। नागरिकों का कहना है कि नगर की सफाई व्यवस्था पर शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। कई बार नागरिकों ने शिकायत की गई। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। कुल मिलाकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार स्वच्छता की बड़ी-बड़ी बातें करती है। लेकिन ग्राम पंचायत मैं खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जबकि ग्राम नयाखेड़ा के झंडा चौक के आसपास बहुत ज्यादा गंदगी पसरी हुई है। इतनी बदबू आती है कि वहां से निकलना में लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं कि इन स्थानों पर गंदगी की जानकारी जनपद पंचायत को नहीं है फिर भी जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।


उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली नयाखेड़ा ग्राम पंचायत का हाल,

उदयपुरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में भय का माहौल बना हुआ है। भय का कारण ग्राम पंचायत में डेंगू के मरीज निकलना बताया जा रहा है।‌ पिछले 1 हफ्ते से ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में डेंगू के 5 मरीज निकल चुके हैं। जिन्हें देवरी के प्राइवेट मां रेवा लैव में चेकअप के बाद नरसिंहपुर और जबलपुर रेफर किया गया। कोरोना महामारी के बाद अब क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है। इससे पहले भी नायखेडा ग्राम पंचायत में लगभग एक माह पूर्व एक डेंगू का मरीज निकला था। जिसका उपचार जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल में कराया गया था। और अब पिछले 1 हफ्ते में 5 और डेंगू के मरीज मिले हैं। जिनमें से तीन को जबलपुर रेफर किया गया है। तथा एक का इलाज नरसिंहपुर में चल रहा है। नयाखेड़ा ग्राम पंचायत में नवरात्रि के समय साफ-सफाई भी नहीं की गई न ही गांव में दवाई का छिड़काव किया गया। नगर में जहां देखो वहां घरों के सामने और सड़कों  के आसपास गंदगी और पानी भरा होने के कारण मच्छरों की पैदावारी हो रही है। जिसके कारण ग्राम में सर्दी जुकाम बुखार के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। और डेंगू जैसे प्राण घातक बीमारी भी ग्राम में प्रवेश कर चुकी है। ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में एक हफ्ते में लगभग आधा दर्जन मरीज मिल चुके हैं। जबकि अभी तक ना तो स्वास्थ्य विभाग ने कोई ध्यान दिया और ना सफाई के प्रति ग्राम पंचायत में कोई रुचि ली। इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। समय रहते ग्राम पंचायत ने साफ-सफाई आदि पर ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन करने की रणनीति बनाई जा रही है।


इनका  कहना  है 

मुझे आप के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि ग्राम पंचायत में साफ सफाई नहीं हुई मैं अभी इसकी जानकारी लेकर सचिव को बोलकर साफ सफाई करवाती हूं।

          रश्मि चौहान  (जनपद पंचायत सीईओ उदयपुरा)



    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------