विधायक के पुत्र ने सिर पर मारी गोली, मौत
Type Here to Get Search Results !

विधायक के पुत्र ने सिर पर मारी गोली, मौत


जबलपुर  बरगी विधानसभा के विधायक सजय यादव के छोटे पुत्र वैभव उर्फ विभु की गोली लगने से मौत हो गई। एसपी शहर रोहित काशवानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विधायक संजय याादव के छोटे पुत्र विभु उम्र 17 साल ने घर के बाथरुम के समीप चेन्जिंग रुम में खुद को सिर पर गोली मार ली। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित किया गया। श्री काशवानी ने बताया कि यह घटना क्यों घटी, पुलिस इसकी बारीकी से जानकारी इकत्रित कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल एवं घर के समीप भारी भीड़ एकत्रित हो गयी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम को कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे ने अपने आप को गोली मार ली। बेटे को नेपियर टाउन स्थित भंडारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया था। गोली लगने के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। पुलिस हर पहलू की जांच में जुट गई है। जबलपुर जिले के बरगी से विधायक संजय यादव ग्वारी घाट क्षेत्र में रहते हैं। इसी बंगले में उनके बेटे विभु यादव ;16द्ध ने गुरुवार को शाम को खुद को गोली मार ली। विभु ने घर में रखी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को मारी। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब दौड़कर आए तो भीतर से कमरे का दरवाजा बंद था। जैसे.तैसे दरवाजा खोला तो विभु खून से लतपथ हालत में था। परिजन उसे तत्काल नेपियर टाउन स्थित भंडारी अस्पताल लेकर पहुंचेए जहां कई प्रयासों के बावजूद भी उसे नहीं बचा पाए। घटना की खबर सुनकर विधायक के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना से विधायक संजय यादव समेत परिवार के लोग सदमे में हैंए वे कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था। कांग्रेस विधायक के बेटे की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा उनके बरगी घाट स्थित बंगले पर लग गया था। विधायक एवं पूर्व मंत्री तरुण भानोत और विनय सक्सेना भी पहले अस्पताल फिर घर पहुंच गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



    

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------