भोपाल : प्रदेश की ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के जरिए जल पहुँचाने के अभिनव "जल जीवन मिशन" में हर जिले में कार्य प्रगतिरत है। जल-प्रदाय योजनाओं के पूर्ण होने से 3 हजार 575 ग्रामों के शत-प्रतिशत परिवारों को यह सुविधा दी जा चुकी है। प्रदेश की करीब सवा पाँच करोड़ ग्रामीण आबादी के लिए एक करोड़ 22 लाख नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य जल जीवन मिशन में रखा गया है। अब तक प्रदेश के 43 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से पेयजल उपलब्ध करवाया जा चुका है।

जल जीवन मिशन में हो रहे कार्यों की प्रगति के अनुसार प्रदेश के 2183 ग्रामों की जल-प्रदाय योजनाओं का कार्य 90 से 100 प्रतिशत, 1788 ग्रामों में 80 से 90 प्रतिशत, 1481 ग्रामों में 70 से 80 प्रतिशत तथा 29 हजार 871 ग्रामों में 70 प्रतिशत तक कार्य हो गये हैं। क्रमबद्ध तरीके से जहाँ की जल-प्रदाय योजना का कार्य पूरा होने पर वहाँ के ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

जल जीवन मिशन के तहत जल-प्रदाय योजनाओं में जहाँ जलस्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण परिवारों को पेयजल प्रदाय किया जायेगा और ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहाँ जलस्त्रोत नहीं है, वहाँ जलस्त्रोत निर्मित किए जायेंगे। समूची ग्रामीण आबादी के लिए यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य है।