भोपाल । पिछले साल के मुकाबले राजधानी में वाहनों की मांग चार गुना तक बढ़ी है। इन दिनों वाहनों की अच्छी बुकिंग हुई है। ‎जिस तरह से वाहनों की मांग बढी है उस ‎हिसाब से वाहनों की उपलब्धता नहीं है। डीलरों का अनुमान है ‎कि सीजन पर एक शोरूम से 50 से 200 तक वाहनों की बिक्री होगी। डीलरों का कहना है कि कई वाहनों के लिए तो दो महीने तक ग्राहकों को प्रतीक्षा करना पड़ेगा। इनके मुताबिक हर तरह के वाहनों की मांग बढ़ी है। इसी तरह से दो पहिया वाहनों की मांग भी इस साल पिछले साल के मुकाबले 30 से 50 फीसद तक ज्यादा है। इसकी एक वजह यह भी है कि इस साल अच्छी फसल आने की उम्मीद है। कुछ डीलरों ने कंपनी की तरफ से तो कुछ ने अपने स्तर पर आफर भी दिए हैं। इसमें कम से कम डाउन पेमेंट और ऋण पर ब्याज का आफर भी शामिल है। इस बारे में मारुति नेक्सा के जीएम प्रदीप मोटवानी का कहना है ‎कि पुष्य नक्षत्र के लिए अच्छी बुकिंग हुई। करीब 50 वाहन बुक हुए हैं। इसके अलावा धनतेरस के लिए 150 और दीपवली के लिए 50 वाहन बुक हुए हैं। आम दिनों में रोज 5 से 10 वाहनों की बिक्री होती है। 5 लाख से 13 लाख तक के वाहन हैं। सभी की बुकिंग हुई है। हालांकि, वाहनों की जितनी मांग की है उतने वाहन उपलब्ध नहीं है।सुरजीत हुंडई के सागर नैनवानी का कहना है ‎कि बिजनेस बहुत अच्छा है। ग्राहकों की मांग बहुत ज्यादा है। स्टाक कम पड़ रहा है। हुंडई में डीजल और सीएनजी वाहनों की ज्यादा मांग है। सुरजीत ग्रुप के सभी शोरूम से 325 वाहनों की बुकिंग पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और और दीपावली के लिए हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल का बाजार काफी अच्छा है। वहीं वरेण्‍यम मोटर्स के जीएम संजय झारिया का कहना है ‎कि सबसे ज्यादा मांग अल्ट्रोज कार की है। इसके बाद नेक्सान की मांग ग्राहक कर रहे हैं। पांच लाख 39 हजार की रेंज से शुरू होने वाली हाल ही में लांच हुई टाटा पंच की बहुत ज्यादा मांग है। अभी तक 250 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। वरेण्ययम ग्रुप के शोरूम से छह सौ वाहनों की बुकिंग इन त्यौहारों के लिए हुई है। बता दें ‎कि  पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली को लेकर वाहनों का बाजार सज गया है। ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहकों की भारी भीड रोजाना देखने को ‎मिल रही है।