नई दिल्ली । केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल राजघाट के पास बने राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश अब खुले में शौच (ओडीएफ) मुक्त हो चुका है। भारत ने ये काम अपने निर्धारित समय से 11 साल पहले ही कर दिखाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस संकल्प को अब केवल देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया देख रही है। गांव-गांव में भारत सरकार की पहल के बाद ही शौचालय बनाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पटेल ने केंद्र के थियेटर में आम लोगों के साथ बैठकर 12 मिनट की स्वच्छता से संबंधी वीडियो फिल्म भी देखी।
उन्होंने कहा कि अब अगला लक्ष्य ओडीएफ प्लस-2 है। इसके तहत हर गांव के सार्वजनिक स्थल, आंगनबाड़ी, बाजार, विद्यालय, धार्मिक स्थल पर पूर्ण स्वच्छता की गारंटी देना होगा। इन स्थानों से निकलने वाले कचरे का निस्तारण का काम ग्राम पंचायतें पूरा करेंगी। जो पंचायतें सामान्य रूप से कूड़े का निस्तारण करेंगी उन्हें पहली श्रेणी में रखा जाएगा। पटेल ने बताया कि गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री देश की अलग-अलग ग्राम पंचायतों से आनलाइन चर्चा करेंगे। ग्राम प्रधानों से सुझाव भी मांगेंगे।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रलय में राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले राष्ट्रीय गौरव से जुड़े उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी आमजन के लिए बड़ा अवसर है। वे इन यादगार स्मृतियों को अपने पास रखने के साथ ही गंगा नदी के संरक्षण में बहुमूल्य योगदान दे सकेंगे। इस नीलामी से मिला धन ‘नमामि गंगे’ परियोजना को समर्पित होगा।
दिल्ली की राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा (एनजीएमए) में ई-नीलामी के लिए रखे गए उपहारों व स्मृति चिह्नों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मां गंगा के संरक्षण के लिए खुद को मिले सभी उपहारों को नीलाम करने का फैसला किया है। यह ई-नीलामी 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक वेब पोर्टल के माध्यम से आयोजित की गई है। इसमें 1348 उपहारों व स्मृति चिह्नों को शामिल किया गया है। इसमें टोक्यो 2020 ओलिंपिक व पैरालिंपिक खेलों के विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री को भेंट किए गए उपहार भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का भाला देखा, जिसका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा गया है। पीवी सिंधु का रैकेट भी रखा गया है, जिसका बेस प्राइस 80 लाख रुपये है।
Please do not enter any spam link in the comment box.