
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 11 अक्टूबर को खेले गए IPL 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में खराब अंपायरिंग देखने को मिली, जिसके विराट कोहली जमकर भड़क गए और मैदान में ही ऑन फील्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा से भिड़ गए। दरअसल अंपायर ने तीन बार गलत फैसला दिया, रिव्यू के बाद उन्हें तीनों बार अपना फैसला बदलना पड़ा।
पहले RCB की बल्लेबाजी के दौरान अंपायर ने 16वें ओवर में शाहबाज अहमद और 20वें ओवर में हर्षल पटेल को LBW आउट करार दिया। दोनों ही बार गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पैड पर लग रही थी। दोनों बार RCB ने DRS लेकर विकेट बचाया। अंपायर के गलत फैसलों के कारण RCB को 2 रन का नुकसान हुआ।
Please do not enter any spam link in the comment box.