रायपुर | में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। बीते दिनों फाफाडीह स्थित रायपुर भंडारणगृह में असामाजिक तत्वों द्वारा जबरी चावल ले जाने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। भंडारगृह में तैनात सुरक्षाकर्मी द्वारा चावल ले जाने से मना करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। सुरक्षाकर्मी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। देवेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
केंद्रीय भंडारण गृह में प्रबंधक पद पर पदस्थ विशाल बावने ने बताया कि केंद्रीय भंडारण निगम भारत सरकार एक मिनी रत्न उपक्रम है, जिसमें राज्य सरकार की विभिन्ना योजनाओं के अंतर्गत चावल का भंडारण किया जाता है। 25 अक्टूबर, 2021 की शाम साढ़े चार बजे तीन से चार अज्ञात युवकों द्वारा भंडारगृह एक-ए की मंडी यूनिट के गोदाम से चावल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था।
भंडारण में ड्यूटी में तैनात भूतपूर्व सैनिक सुरक्षागार्ड मोतीलाल शर्मा ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर असामाजिक तत्वों ने उन पर पत्थर से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शोरगुल सुनकर भंडारण के कर्मचारी पहुंच गए, लेकिन मौका देखकर युवक वहां से फरार हो गए।
*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Please do not enter any spam link in the comment box.