आयोग ने कहा - डीजीपी एवं एसपी अनूपपुर एक माह में दें जवाब

अनूपपुर  जिले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही न करने से नाराज एक युवक ने थाना परिसर के सामने खुद को आग लगा ली। जैतहरी थाना परिसर में शनिवार सुबह लपटों में घिरा लगभग 50 वर्षीय आटो चालक मुरारीलाल शिवहरे निवासी अनूपपुर मदद की आवाज लगाते हुए पंहुच गया। पुलिस अधिकारियों व जवानों ने कंबल डालकर मुरारीलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बयान में मुरारीलाल ने बताया कि सुबह वह सवारी लेने जैतहरी आ रहा था, जहां अमन होटल से पहले पेट्रोल पंप के पास शिवम् उपाध्याय, दुर्गेश चैधरी और प्रकाश शुक्ला ने आॅटो को रोकते हुए उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोपियों द्वारा कहा गया कि अब थाने जाओ, एसपी के पास हमारे खिलाफ बहुत शिकायत करता है। एएसपी ने बताया कि पूर्व प्रकरण में युवक ने खुद को आग लगाई है। थाना परिसर के सीसीटीव्ही फुटेज में भी साफ नजर आ रहा है। इसमें आटो चालक मुरारीलाल परिसर में आॅटो लेकर आता है। करीब 20-25 मीटर दूर आटो रोक लेता है। कुछ देर बैठा रहता है, फिर अचानक लपटें नजर आईं। वह आटो से निकलते हुये थाना परिसर की ओर आग लगा देने की आवाज देते हुए घुसने का प्रयास करता है। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश तथा पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर से एक माह में जवाब मांगा है।