जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर पहुंचने पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई बेलगाम बढ़ रही है. केंद्र सरकार को कोई चिंता नहीं है। गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार सरकार गिराने का काम करती है राज्यों में चुनाव आते हैं. केंद्र की जांच एजेंसियां विपक्षी नेताओं पर छापे डालती है. प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर सीबीआई और ईडी ने मेरे परिजनों और मिलने वालों पर छापे मारे. 34 दिन तक हमारे विधायकों ने कांग्रेस का साथ निभाया था. देश में महंगाई भी बढ़ रही है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है क्योंकि वह घमंड में चूर है. उनका लगता है कि जनता में रिएक्शन नहीं है. लेकिन रिएक्शन है. जनता बोल नहीं रही है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम हो या फिर बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं करने का मामला हो या एक साल से अधिक समय से किसान अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं मगर केंद्र सरकार परवाह नही कर रही है. गहलोत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मेरे परिवार जनों वह मिलने वालों के यहां छापे भी डलवाए गए और सरकार को गिराने के लिए कोशिश भी की गई।