![](https://pradeshlive.com/uploads/news/201810/chunav.jpg)
भोपाल. मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट के लिए आज उपचुनाव (By Election) है. मतदान के लिए जनता, नेता और सरकारी अमला और चुनाव आयोग (Election Commission) सब तैयार हैं. मतदान की व्यापक व्यवस्था की गयी है. आज खंडवा लोकसभा सीट के साथ रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट विधान सभा सीट उप चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा.मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा, रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के लिए आज वोटिंग के बाद मतों की गणना 2 नवंबर को होगी. इन चारों सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. इत्तेफाक की बात ऐसी है के ये चारों सीटें माननीय सदस्यों के कोरोना के कारण निधन से खाली हुई हैं.
36 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
इस उपचुनाव की चारों सीटों पर कुल 36 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 3944 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान की व्यवस्था में 26 हजार अधिकारी कर्मचारी तैनात किये गए हैं. मतदान केंद्र को सीसीटीवी से कवर किया गया है और कुल 804 माइक्रो ऑब्ज़र्वर तैनात किये गए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान आयोग को कांग्रेस और बीजेपी दोनों की तरफ से 110 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं.
चारों सीटों पर सीधा मुकाबला
खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई है. यहां बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूरनी के बीच सीधा मुकाबला है. टीकमगढ़ जिले की पृथ्वीपुर सीट कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह राठौर के निधन से खाली हुई है. यहां भाजपा ने शिशुपाल यादव को उतारा है तो कांग्रेस के नितेंद्र सिंह राठौर प्रत्याशी हैं. झाबुआ जिले की जोबट सीट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया भी कोरोना के कारण मौत का शिकार हो गयीं. बीजेपी की सुलोचना रावत और कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल के बीच मुकाबला है. सुलोचना रावत हाल ही में दल बदलकर कांग्रेस से बीजेपी में गयी हैं और पार्टी ने उन्हें टिकट भी दे दिया. चौथी औऱ आखिरी विधानसभा सीट सतना जिले की रैगांव है. यहां से बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था. बीजेपी की प्रतिमा बागरी को कांग्रेस की कल्पना वर्मा टक्कर दे रही हैं.
50 पैरामिलिट्री फोर्स का सुरक्षा कवच
आज होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं. उप चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए आयोग ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 50 कंपनियां तैनात करने का फैसला किया है. अर्धसैनिक बल के अलावा प्रदेश का पुलिस बल और होमगार्ड के जवान भी उपचुनाव वाली सीटों पर तैनात किये गए हैं. मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक होगा. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. ड्यूटी में 24000 कर्मचारी मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग वीडियो ग्राफी के जरिए नजर रखेगा.
कोरोना गाइडलाइन का पालन…
ये चुनाव भी कोरोना के साये में हो रहे हैं इसलिए कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेयरीफायबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) से मतदान होगा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कोविड नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. चुनाव ड्यूटी में लगने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, उम्मीदवार, निर्वाचन, मतदान और मतगणना अभिकर्ता और वाहन चालकों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य है.
सीमाएं सील
जिन सीटों पर चुनाव है उन जिलों की सीमाएं सील कर दी गयी हैं ताकि दूसरे राज्यों औऱ जिलों से लोगों, असामाजिक तत्वों, शराब और पैसे की आवाजाही न हो सके. इंदौर संभाग से लगने वाले सीमावर्ती राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र सीमा पर नाकाबंदी की गई है. सभी सीमाओं पर चैकिंग पॉइंट लगाए गए हैं ताकि अवैध शराब, हथियार, असामाजिक तत्वों और कैश की आवाजाही न हो सके.
माइक्रो ऑब्जर्वर और सीसीटीवी की निगरानी
इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुछ संवेदनशील और कुछ अति संवेदनशील हैं. इन पर आवश्यक बल के साथ ही स्थानीय पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगा. साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे. ताकि कहीं पर किसी तरह की गड़बड़ी या उपद्रव न हो सके. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए कंट्रोल रूम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है.
Please do not enter any spam link in the comment box.