एंबुलेंस से निकलेगी तबला, शंख और हारमोनियम की आवाज; विरोध भी हुआ शुरू
Type Here to Get Search Results !

एंबुलेंस से निकलेगी तबला, शंख और हारमोनियम की आवाज; विरोध भी हुआ शुरू

एंबुलेंस से निकलेगी तबला, शंख और हारमोनियम की आवाज; विरोध भी हुआ शुरू
इंदौर। एंबुलैंस पर पिछले कई सालों से जो सायरन बजता आ रहा है वह कुछ समय बाद संभवत: आपको सुनाई नहीं देगा। इसकी जगह तबला, हार्मोनियम, बांसुरी या बगुले की आवाज इस सायरन की जगह ले लेगी। इस बात की घोषणा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की है। हालांकि गडकरी की इस घोषणा का विरोध भी शुरू हो गया है।

विरोध का कारण खर्च बढ़ने के साथ लोगों को जानकारी में भी लाना है कि पीछे से एंबुलैंस आने पर वे कैसे पहचाने। इसके अलावा सायरन की आवाज लगभग एक ही तरह की होने से लोगों को यह पता चल जाता है कि पीछे से एंबुलैंस आ रही है। तबला, हार्मोनियम, बांसुरी या बगुले की आवाज तो लोगों का मनोरंजन करेगी जिससे उन्हें काफी समय लग सकता है इसे रास्ता देने में।

बगुले की आवाज तो अधिकांश लोगों ने सुनी भी नहीं है जिससे इसे दिमाग में उतारना, कि पीछे से एंबुलैंस आ रही है, काफी समय लग जाएगा। देशभर की हर एंबुलैंस से पुराने सायरन हटाकर नए सायरन लगाना भी खर्च का ही काम है। इसके अलावा प्रचार करना कि अब एंबुलैंस पर तबला, हार्मोनियम, बांसुरी या बगुले की आवाज वाले सायरन हैं जिससे आप इसे सुनते ही रास्ता दें, यह भी खर्च को बढ़ोतरी देगा।

कोरोनाकाल में जब देश की आर्थिक स्थिति खराब हो तब केंद्र सरकार द्वारा इस तरह के बेतुके फैसले लेना हास्यास्पद भी है। इंदौर के ख्यात तबला वादक जितेंद्र व्यास ने कहा कि तबले या अन्य वाद्य यंत्र को सुनने के लिए मन शांत होना चाहिए और उपयुक्त जगह भी होना चाहिए।

एंबुलैंस पर इन वाद्य यंत्रों का उपयोग करना तो मरीज की जान से खेलने जैसा हो जाएगा। लोग समझ ही नहीं पाएंगे कि पीछे से एंबुलैंस आ रही है, जिससे वे रास्ता ही नहीं देंगे। सरकार को इस तरह के फैसले नहीं लेना चाहिए जो किसी की जान के लिए घातक हो जाए। जब तक लोग समझेंगे तब तक कितने मरीज लोगों के रास्ता न देने के कारण मौत का शिकार होंगे यह सरकार को समझना चाहिए


एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. एंबुलेंस की आवाज जो भी हो मगर एक ही हो और कर्णप्रिय भी हो

    जवाब देंहटाएं
  2. एम्बुलेंस की जो आवाज है वही रहना चाइये कियो की इस आवाज से लोग बहुत परिचित है ऑर जल्दी रास्ता देते है इस मे कोई बदलाव नही होना चाहिये

    जवाब देंहटाएं
  3. आवाज में वदलाब ऐसा करना लोगो की मौत को बढ़ाबा देना होगा

    जवाब देंहटाएं

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------