![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202109/18-25.jpg)
402 शहरों को 299.04 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से वितरित किए
भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हाल में एक हजार करोड़ से अधिक की लागत के 73 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम ने 402 शहरों को 299.04 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से वितरित किए। कार्यक्रम में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में 13, इंदौर में 15, सागर में दो, जबलपुर में 17, उज्जैन में 19, रीवा में एक, ग्वालियर-चंबल में छह और मध्य प्रदेश निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के छह विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मध्य प्रदेश की 30 फीसदी से ज्यादा आबादी अब हमारे शहरों में रहती है। पहली जरूरत शहरों में स्वच्छता की है। इस समय डेंगू की समस्या है। हमें डेंगू को फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता रखना है। मध्य प्रदेश देश में स्वच्छता के मामले में सबसे ऊपर है। हमारी विकास की योजनाओं में गरीबों को स्थान देना जरूरी है। हमने संकल्प लिया है कि हम गरीबों को लाभान्वित कर झुग्गी-मुक्त शहर बनाएंगे। गरीबों को पक्की छत दी जाएगी। मध्य प्रदेश में कोई गरीब बिना मकान के नहीं रहेगा। इस अवसर पर सीएम ने कहा हमने शहरों में सीवरेज की प्रणाली को विकसित किया है। अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे की सड़कों को सीवरेज के लिए खोदा जाए, तो उनका रीस्टोरेशन भी हो। माफियाओं से मुक्त कराई गई ज़मीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाये जाएंगे। गरीब की सबसे बड़ी आवश्यकता आवास है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के कई काम पूरे हुए हैं और हमारी बहनों को मकान का उपहार मिला है। चौहान ने इसके पहले मिंटो हाल में विजय उत्सव के अवसर पर मध्य प्रदेश ट्रेड पोर्टल का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अकेली सरकार, सीएम और मंत्री कुछ नहीं कर सकते। जनभागीदारी से कोरोना को नियंत्रित किया गया। इससे नई बात पता चली, अनुभवियों को जोड़ो और उनसे बात करो। एक्पोर्ट काउंसिल में एक्सपोर्टर भी शामिल होंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वाणिज्य सप्ताह के कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि बेरोजगारी बड़ी समस्या है, उसका समाधान खोज रहे हैं। मध्य प्रदेश में उद्योग बढ़ाने होंगे, हम कई तरह के उत्पाद एक्सपोर्ट करेंगे। एक जनवरी से निर्यात शुरू कर देंगे। शहडोल में कोदो कुटकी, नीमच में एक कली का लहसून का निर्यात कर सकते हैं। हम अपनी जरुरत के साथ एक्सपोर्ट क्वालिटी के सामान बनाएं। हम आज भी एक्सपोर्ट कर रहे हैं, पर ताइवान की तरह करना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि हमारी ग्रोथ हो रही है, पर एक्सपोर्ट क्वालिटी पर काम करना है। एक हफ्ते में काउंसिल गठित हो जाएगी। निर्यात से जुड़ी छोटी छोटी तकनीक पर ध्यान देंगे। अंतरराष्ट्रीय बाजार का सर्वे जरुरी है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में उद्योगों को बनाए रखना होगा। हर जिले में एक्सपोर्ट कमेटी बनाएंगे। नीचे मजबूत करना होगा वल्लभ भवन में बैठने से काम नहीं होगा। काउंसिल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी। क्योंकि क ई बार मुख्यमंत्री की आंख का इशारा देखकर काम होता है। एयर कार्गो को लेकर भोपाल में काम करेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.