भोपाल । मध्यप्रदेश में मानसून के कुछ कमजोर होने से प्रदेश के बारिश में कमी आई है, लेकिन अब भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रिमझिम हो रही है। इंदौर और भोपाल में शुक्रवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार को भी हल्की फुहारों ने ठंडक कर दी। बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के 52 में से 46 जिले तरबतर रहे। हालांकि मुश्किल से पांच जिलों में ही 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। शेष जिलों में रिमझिम हुई।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अगले 48 घंटे में एक और सिस्टम तैयार होने की संभावना है। यह पहले 16 और फिर 17 में सक्रिय होना था, लेकिन अब 20 सितंबर के आसपास सक्रिय होता दिख रहा है। यह भी अभी जारी सिस्टम की तरह ही बारिश करा सकता है। ऐसे में अब प्रदेश में सामान्य बारिश लगभग हो गई है। इससे डैमों की हालत भी सुधर गई है। भोपाल के केरवा समेत प्रदेश के कई डैमों के गेट खोले जा चुके हैं।
यहां जमकर हुई बारिश
राजगढ़ के सारंगपुर, सीहोर के श्यापुर, आगर शहर, सुसनेर, शाजापुर के गुलाना में 4-4 इंच, ब्यावरा, पचौर आगर के नलखेड़ा, शाजापुर के गिरवर, शुजालपुर और रायसेन के बेगमगंज में 3-3 इंच, जीरापुर, सिटी, खिलचीपुर, शाजापुर के बड़ोदिया और कालापीपल में 2-2 इंच पानी गिर गया।
शहरों की स्थिति यह रही
शाजापुर में 2.5 इंच, गुना में 2 इंच, भोपाल, मंडला, रायसेन, भोपाल शहर में 1-1 इंच तक पानी गिरा, जबकि इंदौर, सागर, उज्जैन, दतिया, ग्वालियर में आधा-आधा इंच बारिश हो गई। श्योपुरकलां, रतलाम, दमोह, सतना, रीवा, नौगांव, खरगोन, उमरिया, टीकमगढ़, जबलपुर, सीधी, खजुराह, पचमढ़ी और धार में भी पानी गिरा।
यहां के लिए अलर्ट जारी
अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। राजगढ़, आगर और उज्जैन में तेज पानी गिर सकता है। इसके अलावा नीमच, शाजापुर, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, देवास, गुना और डिंडोरी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।