![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202108/1a9cb815-4098-488f-8f02-2035f32a2bd9.jpg)
मध्यप्रदेश में डिजिटल पेमेंट के नाम पर धोखाधड़ी का नया तरीका सामने आया है। भोपाल की एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर के पति ने मोबाइल फोन ऐप के जरिए फर्जी SMS भेजकर 3 ज्वेलरी शॉप से सोने-चांदी के जेवर खरीद लिए। ऑनलाइन पेमेंट होने का SMS आने के बाद ज्वैलर ने आरोपी को जेवर दे दिए। इस तरह से उसने भोपाल के ही 3 ज्वैलर्स से इसी तरीके से धोखाधड़ी की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये तरीका उसने यूट्यूब से सीखा।
DSP नीतू ठाकुर ने बताया कि 15 जुलाई 2021 को एक ज्वैलर ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि शिवेष कुमार सिंह नाम का एक ठग उनकी दुकान पर आया था। उसने सोने-चांदी के करीब 43 हजार रुपए के जेवर और अन्य सामान लिए। फोन पे के बारकोड के माध्यम से पेमेंट करने की बात कही। पेमेंट के लिए उसने बार कोड मोबाइल फोन से स्कैन किया।
कुछ सेकंड में ही ज्वैलर के पास मोबाइल फोन पर पेमेंट का टैक्स्ट मैसेज आया। बाद में जब खाते का बैलेंस चेक किया, तो खाते में रुपए नहीं आए थे। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि इस तरह कोई पेमेंट नहीं किया गया। उन्होंने आरोपी को कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन रिसीव करने की जगह नंबर बंद कर दिया। साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
यू-ट्यूब पर सीखा धोखाधड़ी
साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 साल के शिवेष कुमार उर्फ मोहित रंजन उर्फ सोनू उर्फ अभिषेक कुमार को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। मूलत: सहरसा बिहार का रहने वाला शिवेष कोलार इलाके में रह रहा है। उसने बताया कि उसने यूजी की पढ़ाई की है। उसकी पत्नी भोपाल में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग कर रही है। वह पटना में अमेजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत पटना एयरपोर्ट पर जॉब करता था। कुछ समय पहले ही वह नौकरी छोड़कर भोपाल पत्नी के पास आ गया। उसने भोपाल में ही यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर इसके बारे में सीखा।
तीन थानों की पुलिस को तलाश थी
अब तक की पूछताछ में आरोपी ने बैरागढ़, टीटीनगर और पिपलानी में भी सुनारों की दुकानों को निशाना बनाया। वह सोने की दुकान पर जाकर सोने का सामान खरीदता था। वह बैरागढ़ से 43 हजार रुपए, टीटी नगर से 29 हजार और पिपलानी से 33 हजार 300 रुपए की ठगी कर चुका है।
सभी पेमेंट फर्जी तरीके से करता था
आरोपी ने इस मोबाइल फोन ऐप का पता लगने के बाद से सभी पेमेंट ऐप के माध्यम से ही करना शुरू कर दिया। वह खाने से लेकर छोटे-छोटे सामान जैसे 5 रुपए तक ऐप से ही पेमेंट करता था। वह 15 से 20 दिन में अपना ठिकाने बदल देता था। शुरुआत में वह मिसरोद में रहता था। उसके बाद वह बागसेवनिया, कजलीखेड़ा और अभी कोलार के गेहूंखेड़ा में रह रहा था।
5 से ज्यादा भाषाएं जानता है
शिवेष की पांच से ज्यादा भाषाओं पर अच्छी कमांड है। वह तेलगू, तमिल, हिन्दी, अंग्रेजी एवं भोजपुरी भाषाओं में बात कर लेता है। इसी तरह से वह लोगों को असानी से फंसा लेता था। इतना ही नहीं आरोपी खरीदे गए सोने-चांदी के जेवर मणप्पुरम गोल्ड लोन में रखकर उस पर लोन लेता था। पुलिस ने उसके पास से अब तक मोबाइल फोन, 3 आधार कार्ड, 5 सोने की अंगूठी, 2 सोने के पेंडल, 1 सोने की चेन, 1 सोने की कान के टाॅप्स, 3 चांदी की कटोरी, 2 चांदी के गिलास, 1 चांदी की चम्मच समेत अन्य सामान भी जब्त किए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.