जम्मू । ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक स्तर पर रिश्तों में जमी बर्फ थोड़ी पिघलती दिख रही है। दरअसल, दोनों देशों ने 28 महीने बाद एक-दूसरे के राजनयिकों को वीजा जारी किए हैं। भारत और पाकिस्तान ने 15 मार्च 2021 तक दिए गए सभी आवेदनों पर वीजा जारी कर दिए हैं। पाकिस्तान के कुल सात डिप्लोमैट्स को भारत की ओर से वीजा जारी किए गए हैं तो वहीं पाकिस्तान ने भारत के 33 अधिकारियों को वीजा जारी किए हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, दोनों देश आने वाले दिनों में और राजनयिकों को भी वीजा जारी करेंगे। बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान बैकचैनल से दुबई में कूटनीतिक चर्चा कर रहे हैं। दोनों देशों की सेना ने भी इस साल फरवरी में सीजफायर का ऐलान किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद रिश्ते खराब हो गए थे। इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरा वाहन से बस में टक्कर मारी थी। यह बस 78 बसों वाले उस काफिले का हिस्सा थी जिससे 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.