![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202108/8-39.jpg)
नई दिल्ली: 15 अगस्त काबुल पर कब्जा करते ही तालिबान ने राजधानी को चलाने के लिए और काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कंट्रोल करने के लिए एक नए सुरक्षा प्रमुख की नियुक्ति की. काबुल का नया सुरक्षा प्रमुख नियुक्त होते ही हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख कमांडर खलील-उल-रहमान हक्कानी ने जल्द ही अपने लड़ाकों के साथ काबुल की सड़कों पर जमावड़ा लगा दिया और काबुल हवाई अड्डे में घुसने और बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए.अमेरिका की वापसी के बाद अफगानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के जबरदस्त प्रभाव का यह शुरुआती संकेत था. ऐसा ही संकेत पहले भी मिल चुका है, जब आतंकी संगठन के एक अन्य लीडर अनस हक्कानी ने तालिबान को सत्ता पर जल्दी काबिज कराने के लिए डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला और हामिद करज़ई से मुलाकातें की. अभी अनस हक्कानी को तालिबान ने उसके नेतृत्व वाली सरकार के गठन के लिए स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी हुई है.
लंबे समय से आतंकी गतिविधि चला रहा है हक्कानी नेटवर्क
इसके अलावा, ‘पंजशीर प्रतिरोध’ लड़ाकों के साथ लंबी लड़ाई और देश भर में विरोधियों को दबाने की तैयारी के लिए हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति की जिम्मेदारी अजीज अब्बासिन संभाल रहा है. अजीज अब्बासिन हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी का बेटा है. फरवरी 2020 में जब शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, तभी से वह तालिबान की तरफ से चौतरफा युद्ध की तैयारी के लिए हथियारों और गोलाबारूद की व्यवस्था का काम देख रहा था. इससे पहले, मई 2020 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अब्दुल अजीज अब्बासिन, हक्कानी नेटवर्क का एक सीनियर लीडर है और तालिबान के उप-प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी का भाई भी है. इसने गजनी, वर्दक, पख्तिया और परवान प्रांतों में तालिबानी लड़ाकों के लिए गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति बढ़ाने के लिए ऑर्डर दिया. इसी तरह, इस संगठन का एक अन्य प्रमुख आतंकी हाजी मली खान है, जो लंबे समय से ही संगठन के लिए फंडिंग जुटाने का काम कर रहा है. गौरतलब है कि वह जलालुद्दीन हक्कानी के भाइयों में से एक है और नवंबर 2019 में हक्कानी नेटवर्क के अन्य दो प्रमुख सदस्यों - अनस हक्कानी और अब्दुल रशीद के साथ एक सौदे के तहत रिहा किया गया था.
सबसे बड़ा नेता है सिराजुद्दीन हक्कानी
इन सबसे ऊपर सिराजुद्दीन हक्कानी है, जिसका कद तालिबान नेताओं में दूसरे नंबर पर आता है. ये ही तालिबान सरकार के गठन में बड़ी भूमिका निभा रहा है और देश में तालिबान के मिलिट्री ऑपरेशन की भी कमान संभाल रहा है. अफगानिस्तान पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार, अब्दुल कय्यूम जाकिर को देश का नया कार्यवाहक रक्षा मंत्री नियुक्त किए जाने के पीछे सिराजुद्दीन का ही दम-खम था. क्वेटा शूरा के एक प्रमुख सदस्य और तालिबान के पूर्व आर्मी हेड अब्दुल कय्यूम जाकिर का नाम सिराजुद्दीन हक्कानी के करीबी लोगों की लिस्ट में आता है. इससे पहले, वह ग्वांतानामो खाड़ी स्थित अमेरिकी जेल में बंद था और 2007 में रिहा हुआ. रिहाई के बाद उसने हेलमंद प्रांत के नारकोटिक हब को नियंत्रित करना शुरू कर दिया, जो हक्कानी नेटवर्क के लिए फंडिंग का एक बड़ा सोर्स साबित हुआ. ये सभी बातें अफगानिस्तान की हालिया हालात में हक्कानी नेटवर्क की मजबूत स्थिति को बयां करती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस संगठन के पास अब सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ-साथ सैन्य कमान का भी पूरा कंट्रोल है.
हक्कानी नेटवर्क का सेंटर पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में
जानकारी के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क का सेंटर पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में है और यह 1980 के दशक से ही डूरंड रेखा के दूसरी तरफ आतंकी गतिविधियों को चला रहा है. 2001 में अमेरिका में हुए आतंकी हमले के बाद इस संगठन ने तालिबान नेताओं को वहां से भगाने और पाकिस्तान में पनाह देने में अहम भूमिका निभाई थी. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार हक्कानी नेटवर्क ने 2001 में तोरा बोरा से ओसामा बिन लादेन के भागने में भी सहायता की थी.सोवियत-विरोधी युद्ध के दौर से ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा अपनी भू-राजनीतिक और रणनीतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए इस संगठन का दुरुपयोग किया जाता रहा है.
पाकिस्तान करता रहा है पर्दे के पीछे से सपोर्ट
इसके अलावा, आईएसआई ने अफगानिस्तान में भारत द्वारा बनाए इंफ्रास्ट्रक्चर और भारत समर्थकों पर हमला करने के लिए इस संगठन का कई बार इस्तेमाल किया है. इस संबंध में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान इस्लामी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने से इनकार करता है, लेकिन पश्चिमी और अफगान अधिकारियों का कहना है कि अफगानिस्तान और भारत को कमजोर करने के लिए इस्लामाबाद आतंकवाद को बढ़ावा देता है. 2011 में, संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के तत्कालीन अध्यक्ष, एडमिरल माइक मुलेन ने हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान की प्रमुख खुफिया एजेंसी, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की मैन ब्रांच बताया था.
Please do not enter any spam link in the comment box.