विपक्ष को छोटा दिखाना और सच को गुमराह करना है सरकार का मकसद : अधीर रंजन
![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202004/AdhirRanjan.jpg)
नई दिल्ली । संसद के मॉनसून सत्र के लिए लोकसभा की बैठक बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा सदन चलाने की अब जरूरत नहीं है। इसी लिए सदन को अचानक बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार और सत्तारुढ़ पार्टी को हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज़ करने में कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि उनका एक ही मकसद है विपक्ष को छोटा दिखाना और सच को गुमराह करना।
उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी सरकार ने सदन में पेगासस पर चर्चा का मौका नहीं दिया। अंतिम दिन तक चर्चा नहीं हुई। सरकार राज्यसभा और लोकसभा में पेगासस पर अलग-अलग बयान देती है। इस पर रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय अलग-अलग बयान देते हैं।
पेगासस जासूसी मामला, तीन केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेने की मांग सहित अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के शोर-शराबे के कारण पूरे सत्र में सदन में कामकाज बाधित रहा और सिर्फ 22 प्रतिशत कार्य निष्पादन हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुबह कार्यवाही शुरू होने पर बताया कि 17वीं लोकसभा की छठी बैठक 19 जुलाई 2021 को शुरू हुई और इस दौरान 17 बैठकों में 21 घंटे 14 मिनट कामकाज हुआ। उन्होंने कहा सदन में कामकाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।
Please do not enter any spam link in the comment box.