नगर उदयपुरा में फैला अतिक्रमण का मकड़ जाल।
संवाददाता कृष्णपाल भारके उदयपुरा।
नगर के हर क्षेत्र में दिन ब दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। नगर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए न तो नगर परिषद कोई अभियान चला रही है और न ही जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। दुकानदार दुकानों का सामान सड़कों पर लगा देते हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।मौजूदा समय में बस अड्डे से लेकर तहसील ब्लाक सब्जी बाजार तक हर तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण नजर आ रहा है। अतिक्रमण को दूर करने के लिए नगर परिषद के कोई अभियान न चलाने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। इतना ही नहीं नगर में रेहड़ी फड़ी वालों की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। किसी भी रेहड़ी फड़ी वाले के पास नगर परिषद का लाइसेंस नहीं है। वहीं, नगर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण को बढ़ावा देने में दुकानदार भी कम नहीं हैं। दुकानदार भी अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपना सामान सड़कों पर लगा देते हैं, जिससे सड़क पर अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है।
बाजार में नहीं जा सकते चार पहिया वाहन
अतिक्रमण के कारण मुख्य बाजार में चार पहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो चुका है। अगर मुख्य बाजार में कोई चार पहिया वाहन प्रवेश कर जाए तो लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। अगर दुकानदार अपना सामान दुकानों के अंदर ही रखे तो मुख्य बाजार में चार पहिया वाहन भी बड़ी आसानी के साथ आ-जा सकते हैं।
इनका कहना है।
'नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। दुकानदारों के साथ-साथ रेहड़ी-फड़ी वालों को कई बार चेतावनी जारी की जा चुकी है। अब जल्द ही अतिक्रमण पर दल बना कर कार्यवाही की जायेगी।
राजेंद्र कुमार शर्मा cmo उदयपुरा।
Lalit lodhi
जवाब देंहटाएंGiram shaikeda
lalitlodhi128@gmail.com
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box.