आयुष्मान भारत योजना में संबंध अस्पतालों की जाँच करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
Type Here to Get Search Results !

आयुष्मान भारत योजना में संबंध अस्पतालों की जाँच करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों को विशेष पैकेज देकर कोविड के मुफ्त इलाज के लिए सम्बद्ध किया गया है। इन सभी सम्बद्ध अस्पतालों की जाँच की जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि वहाँ कोविड मरीजों को निरूशुल्क अच्छे से अच्छा इलाज मिले साथ ही यह भी देखा जाए कि उन्हें अनावश्यक रूप से अस्पताल में भर्ती न रखा जाए।

   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में किल कोरोना अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन जारी रहे। कोई भी सर्दी, जुकाम खाँसी का मरीज छूटे नहीं, सभी  का स्वास्थ्य परीक्षण करें एवं निरूशुल्क मेडिकल किट दी जाये। अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएँ। हर मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए। जहाँ संक्रमण है, कंटेनमेंट एवं माइक्रोकंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जायें। संक्रमण को सख्ती से रोका जाए। कोविड अनुरूप व्यवहार को हमारी दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनाया जाए।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।
नए प्रकरण 1000 से कम
   प्रदेश में कोरोना के 901 नए प्रकरण आए हैं, 4113 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव प्रकरणों की संख्या घटकर 17 हजार 136 हो गई है। सात दिन की पॉजिटिविटी 2: है तथा आज की पॉजिटिविटी 1.24: है।
18+ के वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि 18+ के वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही 45+ के टीकाकरण का कार्य भी जारी रहे।
6729  मरीज अस्पतालों में
   प्रदेश में वर्तमान में 6729 कोविड मरीज अस्पतालों में हैं, जिनमें 2051 मरीज आई.सी.यू. में, 2309 मरीज ऑक्सीजन बेड्स पर तथा 2369 सामान्य बेड्स पर हैं। होम आइसोलेशन में 10 हजार 407 मरीज हैं।
source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1049734&disid=2

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------