कलेक्टर ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश, कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से विकासखण्डवार की कोविड-19 की समीक्षा |
कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी एसडीएम तथा बीएमओ को अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेण्डर बढ़ाने सहित जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगार हथियार है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के लिए जिला, विकासखण्ड, नगर और ग्राम स्तर पर अभियान चलाया जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में लोगों को जागरूक करने हेतु धर्मगुरू, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, आशा कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं सभी का सहयोग लिया जाए।
वैक्सीन नहीं लगवाने पर रूकेगा वेतन
कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने अधीनस्थ शासकीय सेवकों तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों का वैक्सीनेशन भी सुनिश्चित कराएं। यदि किसी शासकीय सेवक या उसके परिवार के सदस्यों द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाई जा रही है तो ऐसे शासकीय सेवकों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए सेंटर बढ़ाए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए।
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर किया जाएगा पुरस्कृत
कलेक्टर श्री भार्गव ने गैरतगंज, सिलवानी, उदयपुरा तथा सुल्तानपुर नगरीय निकायों में जून माह में शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी पंचायतों में 15 जुलाई तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराने पर विकासखण्ड, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय तथा पंचायत स्तर पर पुरस्कृत करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता
कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी एसडीएम तथा बीएमओ को बारिश के दृष्टिगत स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में स्वास्थ्य अमला ड्यूटी पर उपस्थित रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, एसडीएम श्री एलके खरे, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमनदास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1057417&disid=2
Please do not enter any spam link in the comment box.