स्वास्थ्य मंत्री ने सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
अभिषेक मालवीय Editor in Chief MP 24x7 NEWS
रायसेन, 15 अप्रैल 2021
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी द्वारा आज दिनांक 15 अप्रैल को सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह पाया कि सांची ब्लॉक के 14 कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण होम क्वॉरेंटाइन है अथवा भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थित सभी चिकित्साकर्मियों एवं स्टाफ को समझाइश देते हुए कहा कि हमें ऐसी विपरीत परिस्थितियों में बड़ी समझदारी से एवं हौसला अफजाई से काम लेना है। ऐसे मौके जिंदगी में कभी कभार आते हैं। यदि आवश्यकता हो तो ओवरटाइम भी कीजिए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का निर्धारित प्रारूप में पालन करना है। लोगों को परेशानी ना हो, और उन्हें बेहतर, त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके पूरी लगन और मेहनत से काम करें। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की दवा की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश खत्री को संपूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही बीएमओ को स्वास्थ्य अमले के साथ पूरी गंभीरता के साथ काम करने के निर्देश दिए।
Please do not enter any spam link in the comment box.