कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में हमें अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है- संभागायुक्त
Type Here to Get Search Results !

कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में हमें अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है- संभागायुक्त

कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में हमें अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है- संभागायुक्त

कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने और मरीजों के उपचार में ना हो कोताही- संभागायुक्त, संभागायुक्त ने की जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा



भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने एवं संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि हमारा आत्मविश्वास जितना मजबूत होगा, उतनी ही सक्षमता से हम कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई को लड़ सकेंगे। घर-घर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करना जरूरी है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाहियों तथा मरीजों के उपचार के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक में वीसी के माध्यम से जिले के सभी विकासखण्डों से एसडीएम, एसडीओपी, जनपद सीईओ, बीएमओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

   संभागायुक्त श्री कियावत ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध इस लड़ाई में हमें अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करना है और सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है। उन्होंने एसडीएम, जनपद सीईओ सहित सभी खण्डस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गॉवों और नगरों में लगातार अभियान चलाते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही लोगों को बताएं, समझाएं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है, इसलिए सभी पात्र लोग वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध यह लड़ाई किसी एक विभाग, अनुभाग या जिले की नहीं है यह देशव्यापी लड़ाई है और सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी। जनजागरूकता से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि लोगों को सकारात्मकता के साथ जागरूक करें, उन्हें समझाएं कि कोरोना को भी मात दी जा सकती है। उन्होंने जनपद सीईओ और एसडीएम को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ और गणमान्य नागरिकों, कलाकार सहित अन्य सम्माननीय लोगों का सहयोग लेकर लोगों को जागरूक करें।
लोगों को नियमित योग के लिए प्रेरित करें
संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि जब व्यक्ति नियमित शारीरिक व्यायाम करेगा और सक्रिय रहेगा उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि होगी और कोरोना के संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में उसका शरीर स्वतः सक्षम और वह स्वस्थ रहेगा। योग से निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से अलोम-विलोम, कपाल भारती और प्राणायाम जैसे योग करें। कोरोना संक्रमित मरीजों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हो और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि आत्मविश्वास से बड़ी-बड़ी लड़ाईयां जीती गई है। ग्राम रक्षा समिति, वालेंटियर्स को दलों में शामिल कर उनकी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करें। लोगों में कोरोना के विरूद्ध मनोबल पैदा करें, उन्हें भरोसा दिलाएं कि कोरोना गाईडलाइन का पालन करके और कोविड वैक्सीनेशन से हम कोरोना को हरा सकते हैं।
                        सख्ती के साथ करें कोरोना कर्फ्यू का पालन कराएं
संभागायुक्त श्री कियावत ने सभी अधिकारियों को सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू और गाइडलाईन का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अस्थाई जेल बनाएं और बिना जरूरी काम के बाहर घूमने वाले लोगों को निर्धारित अवधि के लिए बंद करें। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाए तथा दुकान भी सील करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सख्ती से शुरू में कठिनाई होती है लेकिन जब उसके परिणाम आते हैं तो संतुष्टि का भाव होता है। उन्होंने कहा कि सख्ती विनम्रता के साथ करें, किसी के साथ अभद्रता ना हो इसका ध्यान रखा जाए।  
                   वैक्सीनेशन के प्रति जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करना जरूरी- कलेक्टर             
                    कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में कोताही बर्दाश्त नहीं- कलेक्टर
   कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सभी अधिकारियों को संभागायुक्त द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों के मन में जो नकारात्मकता आ रही है, उसे दूर करना है। कोरोना संक्रमित मरीज, लोग जब मनोवैज्ञानिक रूप से सशक्त होंगे तो आधी लड़ाई स्वतः ही जीत जाएंगे। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों की काउंसलिंग किए जाने के भी निर्देश सीएमएचओ को दिए।
   कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले के सभी अनुभागों में वाहनों के माध्यम से की जा रही आईसी एक्टिविटी के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इन वाहनों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाए तथा वाहन के साथ शासकीय कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई जाए। वाहन जिस भी गॉव में जाएं, वाहन चालक ग्रामीणों से भी चर्चा करें और सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों की जानकारी लें। किसी गॉव में
ज्यादा मरीज की जानकारी मिलने पर दल को भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।
   बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने किल कोरोना अभियान-2 की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि किल कोरोना अभियान-2 का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। अभियान के तहत दलों घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों की पहचान की जा रही है। सभी एसडीएम और बीएमओ इसकी प्रतिदिन जानकारी लें। उन्होंने किल कोरोना अभियान में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए।
                           एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगी वैक्सीन
   बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले में एक मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीनेशन सभी पंचायत भवनों में किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए दल गठित किए जाएंगे जिसमें पटवारी, शिक्षक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा चौकीदार शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का दायित्व संबंधित एसडीएम एवं जनपद सीईओ का रहेगा।
   उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन हेतु लोगों को जागरूक करने में सभी विभागों का सहयोग लिया जाए। गठित दल घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे तथा ग्राम पंचायत भवन लाकर वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए पहले से पंजीयन कराना होगा। यह पंजीयन 28 अप्रैल से प्रारंभ किए जाएंगे। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि पहले रायसेन, बेगमगंज, बरेली तथा मण्डीदीप में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन पूर्व की तरह चालू रहेगा तथा उन्हें पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है।
                              कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में कोताही बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारियों को सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना वजह बाहर घूमने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। साथ ही कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज करते हुए दुकान सील करने की कार्यवाही की जाए। सभी अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू और गाइडलाइन का पालन कराने में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए।  
                    पुलिस अधीक्षक ने शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने सभी एसडीएम, एसडीओपी तथा तहसीलदारों को गॉवों का सतत् भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों का सामान जप्त करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए। पुलिस अधीक्षक श्रीमती शुक्ला ने विवाह कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं से अधिक लोगों के एकत्रित होने की जानकारी प्राप्त होती हैं तो त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही ऑक्सीजन तथा दवाईयों की जमाखोरी की शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री द्वारा किल कोरोना अभियान तथा एक मई से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा, एसडीएम श्री एलके खरे सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1029935&disid=2

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------