एक दिन में 88 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार, सरकारी आंकड़ा सिर्फ 8
Type Here to Get Search Results !

एक दिन में 88 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार, सरकारी आंकड़ा सिर्फ 8

भोपाल. मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना काल (Corona) के दौरान मौत के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. बुधवार को 1 दिन में 88 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसने पिछले सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इस मौत के आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है. हालांकि, ये श्मशान घाट और कब्रिस्तान का आंकड़ा है. सरकारी रिकॉर्ड सिर्फ 8 लोगों की मौत बता रहा है.शहर में कोरोना प्रोटोकॉल से हो रहे अंतिम संस्कारों के आंकड़ों में बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है. 14 अप्रैल को 88 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. भदभदा विश्राम घाट में 54, सुभाष नगर में 29 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया. 5 शवों को कब्रिस्तान में दफनाया गया. 13 अप्रैल को यह आंकड़ा 84 था. बुधवार को शहर में 37 लोगों की सामान्य मौत हुई है.

आंकड़ों की जुबानी पूरी कहानी
पहले सरकारी आंकड़ों को देखें तो 8, 9 और 10 अप्रैल को कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हुई है. जबकि 11 अप्रैल को तीन और 12 अप्रैल को 5 की मौत हुई है. इन 5 दिनों में सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 11 लोगों की ही कोरोना से मौत हुई. अब शहर के मुख्य विश्राम घाट भदभदा और सुभाष विश्राम घाट के साथ झदा कब्रिस्तान के आंकड़ों पर नजर डालते हैं. इन 5 दिनों में यहां पर अंतिम संस्कार के लिए कुल 426 शव पहुंचे. हैरत की बात है कि 426 में से 266 शवों की कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम क्रिया की गई. इस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, क्योंकि शवों के साथ आने वाले परिजन विश्राम घाट प्रबंधन को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हैं. यह आंकड़ा सरकारी आंकड़ों को झूठा साबित कर रहा है. 8 से 12 अप्रैल के बीच भदभदा विश्राम घाट पर सबसे ज्यादा 221 शव पहुंचे. जिसमें से 174 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. 8 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच सुभाष विश्राम घाट पर 156 शव पहुंचे, जिनमें से 67 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. 8 से 12 अप्रैल के बीच झदा कब्रस्तान में 49 शव पहुंचे. इनमें से 25 शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दफनाया गया. कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मौत हिंदू समाज के लोगों की हो रही है. सबसे ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट में किया जा रहा है.


Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=88-bodies-cremated-in-one-day-by-corona-protocol-official-figure-only-8-293210

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------