![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/09/5_1599673023.jpg)
चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षाएं शुरू हो गई। यूनिवर्सिटी कैंपस और संबंधित कॉलेजों में बनाए गए 49 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन 1945 से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। सोशल डिस्टेसिंग के साथ परीक्षाओं का आयोजन किया गया। नकल रोकने के लिए भी उड़नदस्तों ने जांच की। ओड-इवन के हिसाब से परीक्षाएं होनी थी, लेकिन विद्यार्थियों में अपनी परीक्षा को लेकर स्पष्ट समय नहीं मिल पाया। इसलिए अधिकतर विद्यार्थी 4 घंटे पहले ही पहुंच गए। ताकि परीक्षा न छुटे।
सीडीएलयू के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हुई। परीक्षाओं को लेकर 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षाएं पहले दिन शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी गई। परीक्षा हाल में भी कोरोना को देखते हुए पूरी सावधानी बरती गई। जहां एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग हुई।
कॉलेज प्रशासन ने खुद ही सभी इंतजाम किए
परीक्षाओं को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कॉलेजों के बाहर कोई भी कोविड की व्यवस्था नहीं की गई थी। कॉलेज प्रशासन ने खुद ही सभी इंतजाम किए। राजकीय महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर 10 दिन पहले ही सिविल सर्जन व डीसी को पत्र लिखा गया था। लेकिन न तो सिविल सर्जन व न ही उपायुक्त की ओर से कोई जवाब आया।
बसों की वजह से 4 घंटे पहले पहुंचे परीक्षार्थी
विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि किस हिसाब से उनका एग्जाम है। वे सुबह ही अपने-अपने सेंटरों पर पहुंच गए। लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि उनका एग्जाम ओड व इवन के हिसाब से शाम को है। वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने बताया कि कोरोना की वजह से गांवों में बसें बंद पड़ी हैं। जिसकी वजह से उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ी। बसों की समस्या को देखते हुए उन्हें परीक्षा से 4 घंटे पहले ही आकर बैठना पड़ रहा है।
नोटिस बोर्ड पर रोल नंबर देखने को नहीं लगी भीड़
परीक्षा को लेकर सीडीएलयू प्रशासन व कॉलेजों में दो शिफ्टों में एग्जाम हुआ। नोटिस बोर्ड पर कॉलेज प्रशासन की ओर से रोल नंबर चस्पा किए गए थे। पहले से ही परीक्षार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस व कॉलेज की वेबसाइट पर सीटिंग प्लान भेजा था। कॉलेज प्रशासन की ओर से नोटिस बोर्ड के आसपास भीड़ नहीं होने दी। सुबह सत्र की परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे व दोपहर के सत्र में 2 से 5 बजे तक परीक्षा हुई।
सीडीएलयू की ओर से परीक्षाएं शुरू करवा दी गई हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए जारी गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा गया है। मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग और थर्मल स्केनिंग का इस्तेमाल किया गया। संक्रमण न फैले इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को सख्त हिदायत जारी की गई थी। विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने और परीक्षा लेने को लेकर सभी को कहा गया है।-प्रो. राजबीर सोलंकी, वीसी, सीडीएलयू सिरसा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.