नगर खेड़ा मंदिर से शुरू कर बस्तली झाल में किया गया श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन
Type Here to Get Search Results !

नगर खेड़ा मंदिर से शुरू कर बस्तली झाल में किया गया श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन

निसिंग में मंगलवार को नगर खेड़ा कमेटी की तरफ से भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विर्सजन समारोह के कार्यक्रम में मेन बाजार में एक शोभा यात्रा निकाली। इसकी अध्यक्षता कमेटी प्रधान नरेश गर्ग व पूर्व प्रधान कृष्ण सैन ने की। शोभा यात्रा में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को सुंदरता से सजा कर मेन बाजार से होते हुए बस्तली झाल तक ढोल ढमाकों व डीजे की धून पर बस्तली झाल तक ले जाया गया।

जहां पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विर्सजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया सहित डीजे पर बजने वाले भजनों पर खूब झूमे। विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के खूब जयकारे भी लगाए और रंग गुलाल से खेलते हुए श्रद्धालु बस्तली झाल पर पहुंचे।

जहां पर भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित किया गया। इस मौके पर चरणजीत उर्फ बिल्लू, अरख शर्मा, अनिल शर्मा, राममेहर प्रजापत, बलविंद्र फौजी, रवि सैन, सुमित सैन, मदन जांगड़ा, यशदेव शर्मा, हिमांशु वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Immersion of Shri Ganesh's idol in Bastali Jhal starting from Nagar Kheda temple


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------