प्राइवेट कंपनी में रोजगार लेने के लिए जाटू लुहारी निवासी एक युवक को हजारों रुपये की चपत लग गई। एक अज्ञात लड़की की बातों में आकर उसने कई बार गूगल पे माध्यम से हजारों रुपये भेज दिए। परन्तु नौकरी ना लगता देख उसने पुलिस को शिकायत दी।
शिकायत में जाटू लुहारी निवासी अमित ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है । 24 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया जिसने उसे कंपनी मे जॉब का लालच दिया मेंबरशिप के लिए 2000 रुपये की मांग की। मैंने अपने गूगल पे आईडी से डाल दिए।
उसके बाद दोबारा से फोन आया और सेप्टी आईडी के नाम पर मेरे से 8800 की डिमांड की। दोबारा से गूगल पे के माध्यम डलवा लिये। उसके बाद फिर फोन आया और इसी प्रकार मेरे से 4000 रुपये, 25 अगस्त को एक बार से 6800 रुपये, उसके बाद उन्होंने 7000, 12000, 800 व 16000 रुपये मेरे से गूगल पे के माध्यम से डलवा लिए। 26 अगस्त को फिर फोन आया और 18000 रुपये डलवा दिए।
इस प्रकार उसे धोखाधड़ी करके मुझसे 75400 गूगल पे के माध्यम से अपने खातों मे डलवा लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधडी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.