जिले में 63 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक और मौत
Type Here to Get Search Results !

जिले में 63 नए कोरोना संक्रमित मिले, एक और मौत

जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। हालांकि मरीज पहले से हार्ट व अस्थमा की बीमारी से ग्रस्त था और गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती था। जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। बुधवार को जिले में 63 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

पतराम गेट क्षेत्र निवासी 63 वर्षीय सुभाषचंद अनाज मंडी में ब्रोकर का कार्य करता था। दो सितंबर को मरीज को गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया था। उसी दिन कोरोना टेस्ट किया गया तो उसी दिन रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। उपचार के दौरान बुधवार दोपहर ढाई बजे मरीज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह हार्ट व अस्थमा की बीमारी से पीड़ित था।

जिले में बुधवार को कोरोना का ग्राफ 1846 हो गया है। इनमें से 1496 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब 336 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ कर्मी लगातार स्क्रीनिंग व सैंपलिंग अभियान चलाए हुए है। बुधवार को 24 की रिपोर्ट रैपिड किट से जांच में पॉजिटिव पाई गई है। शहरी क्षेत्र के अलावा तोशाम, बवानी खेड़ा, गांव बुसान, बडेसरा में भी संक्रमित मिले हैं। विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में 500 लोगों के सैंपल लिए है। बुधवार को 70 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
63 new corona infected found in district, one more death


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------