जंगल प्रोजेक्ट के तहत रेडक्रास सोसायटी में बने पार्क को रोटरी क्लब ने रख-रखाव करने की जिम्मेदारी ली है। डीसी अजय कुमार के आह्वान पर रोटरी क्लब की टीम ने रेडक्रास भवन में फलदार, छायादार एवं औषधि वाले 51 पौधे प्रथम चरण में रोपित किए और इनके रख-रखाव के लिए रोटरी क्लब द्वारा माली भी अधिकृत किया गया जिससे कि नियमित रूप से पौधों का रख-रखाव हाेने के साथ-साथ पौधों को जिन्दा भी रखा जा सके।
क्लब प्रधान प्रदीप कुमार यादव, अमित सिंह, डॉ. एनके गर्ग, रामनिवास यादव, अतर सिंह यादव की टीम और दी भारत स्काउट एंड गाइड के 30 से अधिक स्वयं सेवकों ने रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर को शामिल कर रेडक्रास भवन में खाली पड़ी जमीन पर पौधारोपण किया। यह संकल्प लिया कि इन सभी पौधों को बच्चों की भांति पाला पाेसा जाएगा और उन्हें बड़ा किया जाएगा। क्लब के सभी सदस्यों ने आह्वान किया कि डीसी द्वारा रेडक्रास भवन के साथ-साथ जो रेवेन्यू कॉलोनी की जिम्मेदारी दी उसे बखूबी निभाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.