![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/1_1598225225.jpg)
यादव सभा महेंद्रगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल सभा के प्रधान डॉ. प्रेमराज यादव की अगुवाई में दौंगड़ा अहीर गांव के पीड़ित परिवार से जाकर मिला और उन्हें हरसंभव सहयोग का वायदा किया। ज्ञात रहे कि दौंगड़ा अहीर गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चे नोएडा के सेक्टर 115 के आर्य कन्या गुरुकुल में अध्ययनरत थे।
इसमें से सबसे बड़ी बेटी 14 वर्षीय सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसे गुरुकुल प्रशासन ने आत्महत्या का रूप दे दिया। जबकि परिवार का कहना है कि उनकी बेटी के साथ गलत कार्य करके उसे फंदे के ऊपर लटकाया दिया गया और फिर उनकी बिना सहमति के वहीं पर बिना पुलिस को सूचित किए और बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। यादव सभा के मीडिया प्रभारी कप्तान राजेंद्र सिंह खेड़ा ने बताया कि इस घटना के 3 दिन के बाद ही यादव सभा, महेंद्रगढ़ ने स्थानीय यादव धर्मशाला में अपनी कार्यकारिणी की बैठक कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जांच की मांग कर दी थी।
अब जब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी वहां के स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो आज फिर से यादव सभा के पदाधिकारी पीड़ित परिवार के घर गए और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और यह भी विश्वास दिलाया कि वह मुख्यमंत्री हरियाणा और गृह मंत्रालय भारत सरकार से सीबीआई जांच की मांग करेंगे ताकि पूरे घटनाक्रम के दोषियों का पता चल सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इस अवसर पर यादव सभा के उपाध्यक्ष सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य और हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल भगड़ाना आदि लोग उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.