आईजीयू में एग्जाम शुरू, कोरोना काल में परीक्षा कराने वाली पहली यूनिवर्सिटी
Type Here to Get Search Results !

आईजीयू में एग्जाम शुरू, कोरोना काल में परीक्षा कराने वाली पहली यूनिवर्सिटी

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) मीरपुर में मंगलवार से परीक्षाएं शुरू हो गई। कोरोना काल के दौरान अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं काफी समय तक अगर-मगर में ही उलझी रही हैं। अब राज्य में आईजीयू ने ही सबसे पहले एग्जाम शुरू कराए हैं। पहले दिन कुछ विद्यार्थियों ने हॉस्टल नहीं मिल पाने को लेकर विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन भी किया।
हालांकि कुछ समय बाद विवि ने हॉस्टल सुविधा दे भी दी। मंगलवार को एग्जाम के पहले दिन पीजी कक्षाओं के पेपर हुए। सुबह एवं शाम दो शिफ्टों के दौरान एमए इकोनॉमिक्स, योगा, एमएससी बॉटनी, इनवायर्नमेंट साइंस के साथ ही एमकॉम व एमबीए सहित अन्य पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षाएं बेहद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। बता दें कि कॉलेजों में 4 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी। यूनिवर्सिटी कैंपस और संबद्ध कॉलेजों की तकरीबन परीक्षाएं 13 सितंबर तक संपन्न हो जाएंगी।
वीसी ने पूछा - परीक्षाएं टालें या चलनें दें ?
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसके गक्खड़ ने दोनों ही शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और प्रत्येक कमरे में जाकर सभी परीक्षार्थियों से बात की और परीक्षा के बारे में उनकी राय पूछी। विश्वविद्यालय का दावा है कि वीसी ने परीक्षार्थियों को यह विकल्प भी दिया कि यदि वे चाहें तो परीक्षाओं को कुछ और समय के लिए स्थगित किया जा सकता है, परंतु प्रत्येक कमरे में छात्र परीक्षा देने के निर्णय के पक्ष में नजर आए।
हॉस्टल की मांग मानी

मंगलवार को परीक्षा के पहले दिन कुछ छात्रों ने छात्रावस को लेकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आईजीयू द्वारा परीक्षा आरंभ करवा दी गई हैं, जबकि हॉस्टल में कोरोना के मरीजों को ठहराने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया हुआ है। छात्र दूर दराज़ से वाहन सुविधा के अभाव में परीक्षा देने के लिए विश्विद्यालय तो पहुंच गए पर रात्रि ठहराव की समस्या है। आखिर विश्विद्यालय प्रशासन ने छात्रावास को सेनीटाईज करवाकर छात्रों को प्रवेश की अनुमति दे दी। इस मौके पर सौरभ सैनी, संजीव यादव, प्रमोद आफ़रिया, सागर यादव, डालू यादव, विनय यादव, अमित, पुनीत, रोहित, व अन्य छात्रवास के विद्यार्थी उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Examination started in IGU, the first university to conduct exams in the Corona era


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------