करीब छह माह पहले बालसमंद वासी 35 वर्षीय टैक्सी चालक सुरेश की हत्या करके शव तलवंडी राणा नहर में फेंकने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन हत्यारोपियों को सीआईडी क्वार्टर, कैंप मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इनकी तलाशी लेने पर अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी कैथल के गांव माणस वासी माेनू, कलायत के गांव कैलरम वासी अजीत और बहबलपुर वासी मनोज हैं। इन्हें एसटीएफ इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि एचसी नवीन कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल नवीत कुमार, कांस्टेबल विवेक कुमार ने पकड़कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाया है।
आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत भी केस दर्ज करवाया है। तीनों आरोपी पहले भी संगीन जुर्म में संलिप्त रहे हैं। हत्या, हत्या प्रयास इत्यादि आपराधिक केस दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी को बुकिंग के बहाने छीना था। इसके बाद चालक को गोली मारी थी। फिर गला दबाकर मार डाला था। शव को नहर में फेंककर चले गए थे। हालांकि मनसूबों में कामयाब न हाेने पर कहीं जाकर टैक्सी को जला दिया था। निरीक्षक पवन ने बताया कि मामले में और भी सच्चाई जानने के लिए तीनों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।
यह है पूरा मामला : 25 फरवरी को टैक्सी स्टैंड से गाड़ी ले गए थे बुक करके
सिविल लाइन थाना में 28 फरवरी को धारा 346 तक के मुकदमा दर्ज हुआ था। 2 मार्च को तलवंडी राणा के पास नहर में सुरेश का शव मिलने के बाद मामले में धारा 302, 201, 34 को जोड़ा था। मृतक के भाई कैमरी रोड स्थित शांत विहार काॅलोनी वासी दयानंद की शिकायत पर कार्रवाई हुई थी। उसने बताया था कि ओल्ड कोर्ट काॅम्प्लेक्स स्थित टैक्सी स्टैंड पर भाई बोलेरो गाड़ी खड़ी करता था। तीन-चार दिनों बाद वह घर आया था। 25 फरवरी की सुबह 9 बजे घर से टैक्सी लेकर स्टैंड पर चला गया था, लेकिन इसके बाद लौटकर नहीं आया था।
सुरेश को तलाश किया था लेकिन वह नहीं मिला था। सिविल लाइन थाना में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद तलवंडी राणा नहर में काफी क्षत-विक्षत हालत में शव मिला था। पुलिस ने जांच में पाया था कि 25 फरवरी को 2 लोग आए थे। उन्होंने जींद जाने के लिए उसकी गाड़ी को बुक किया था। सुरेश ने 3 हजार रुपये मांगे थे मगर 2700 में बुकिंग तय हुई थी। वे गाड़ी लेकर चले गए थे। इसके बाद से सुरेश दोबारा स्टैंड पर नहीं दिखा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.