गांव कृष्ण नगर(लूला अहीर) स्थित जिले के एकमात्र रीजनल सेंटर में पंजीकरण के बाद दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। बीए, बीएससी नॉन मेडिकल, बीकॉम ऑनर्स, एमए अंग्रेजी और एमए राजनीति विज्ञान की प्रथम मेरिट सूची 28 अगस्त को जारी की जाएगी। सेंटर की निदेशिका डॉ. सुषमा जोशी ने बताया कि बीए, बीएससी नॉन मेडिकल, बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के लिए 60-60 सीटें हैं तथा एमए अंग्रेजी में 30 और एमए राजनीति विज्ञान में 40 सीटें हैं, जिनके लिए दाखिला होना है। इसी तरह दूसरी मेरिट सूची 1 सितंबर, तृतीय सूची 4 सितंबर और चौथी मेरिट सूची 8 सितंबर को लगेगी। छात्राओं को अपने सभी मूल दस्तावेज और फोटोकॉपी साथ लेकर आनी होगी।
फीस के लिए एटीएम और इससे लिंक मोबाइल फोन पासवर्ड के लिए लाना है। सभी कोर्स में एससी की छात्राओं की फीस माफ होगी, बशर्ते उनको अपना नया इनकम सर्टिफिकेट लाकर जमा करवाना है। उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित जानकारी के लिए रीजनल सेंटर के दूरभाष नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। इधर, भगत फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सुषमा यादव ने रीजनल सेंटर कृष्ण नगर की ओर विशेष ध्यान देते हुए छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.