ग्रामीणों और मृतक के परिजनों का धरना जारी 20वें दिन विधायक भी समर्थन देने पहुंचे
Type Here to Get Search Results !

ग्रामीणों और मृतक के परिजनों का धरना जारी 20वें दिन विधायक भी समर्थन देने पहुंचे

श्रीराम हत्याकांड सिसाेठ में हत्यारोपियों की मांग काे लेकर रविवार भी ग्रामीणों व मृतक के परिवार का धरना जारी रहा। अंबेडकर चाैक पर चल रहे इस अनिश्चितकालीन धरने काे रविवार विधायक राव दान सिंह ने भी अपना समर्थन दिया।

श्रीराम न्याय मंच के बैनर तले चल रहे इस धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल के 20वें दिन पहुंचे विधायक राव दान सिंह काे ग्रामीणों ने मृतक के परिवार काे पांच लाख मुआवजा, परिवार में एक सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। साथ ही इस मामले को विधानसभा में उठाने की भी वकालत की गई। इस मौके पर बलबीर सिंह कामरेड सुभाष, एडवोकेट संजय गुरावला, भरत सिंह, नवीन, महेंद्र सिंह, मीना देवी, सुरेंद्र सिंह आदि ने भी अपना समर्थन दिया।

धरने पर भूप सिंह ढाणी फोगाट, जगदीश प्रधान, श्रीचंद प्रधान सूबेदार हरि सिंह, सूरत सिंह पूर्व पंचायत समिति चेयरमैन, मुकेश सरपंच, कृष्णा, बाला देवी, रविंद्र मालडा, अरूण राव, कामरेड प्रकाश, सुरेश संदीप, परमानंद गर्ग, विजेंद्र प्रधान, शैलेंद्र सिंह एडवाेकेट, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

विधायक बाेले- जिले में कानून व्यवस्था फेल

राव दानसिंह ने पीड़ित परिवार व लोगों से बातचीत कर पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल की। उसके बाद में उन्होंने एसडीएम महेंद्रगढ़ व एसएचओ से फोन पर बात कर प्रशासन द्वारा इस मामले में उठाए जा रहे कदमों के बारे में जाना। राव दानसिंह ने पीड़ित परिवार को हिम्मत से काम लेने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिले में कानून व्यवस्था की पोल खुल कर रह गई है। उन्होंने कहा कि सरकार व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है।

गांव सिसोठ के श्रीराम की हत्या को हुए डेढ़ महीने के आसपास का समय बीत गया, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं और पुलिस यह सुराग भी नहीं लगा पा रहे कि श्रीराम की हत्या किसने की थी। उन्होंने कहा कि मजबूरी में लोगों को धरने पर बैठना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे पुलिस के आला अधिकारियों व सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द श्री राम हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। वही पीड़ित परिवार व धरने पर बैठे लोगों ने विधायक से इस मामले को विधानसभा में भी उठाने की मांग की। इस पर विधायक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मामले को लेकर वे सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे।

क्या है मामला

गांव सिसाेठ में करीब डेढ़ महा पूर्व कुछ अज्ञात लाेगाें ने श्रीराम की रात के समय घर में घुस कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी अंगूरी देवी के बयान पर अज्ञात लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक के परिवार व गांव के लाेग मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

इस मामले में जब पुलिस की तरफ से काेई ठाेस कार्रवाही नहीं की गई ताे ग्रामीण व मृतक के परिजनों ने अंबेडकर चाैक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। धरने के बाद भी जब पुलिस की तरफ से मामले में हत्यारोपियों काे नहीं पकड़ा गया ताे मृतक की पत्नी अंगूरी देवी व उसके बेटे सुनील कुमार ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। हड़ताल के दौरान अंगूरी देवी की तबीयत खराब हाेने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Legislators also came to support the villagers and relatives of the deceased on the 20th day


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------