प्रदेश में एक दिन में 20 मौतें, 1479 नए मरीज मिले, विधायक मिड्ढा व पूर्व परिवहन मंत्री पंवार पॉजिटिव
Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में एक दिन में 20 मौतें, 1479 नए मरीज मिले, विधायक मिड्ढा व पूर्व परिवहन मंत्री पंवार पॉजिटिव

प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 1479 नए मरीज मिले। पानीपत में सबसे ज्यादा 190 नए केस आए हैं। जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा व पानीपत में पूर्व परिहवन मंत्री कृष्ण पंवार भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। चंडीगढ़ सचिवालय में 7 और कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या 65651 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की जान चली गई। एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों का यह दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है।

इससे पहले 16 जून को एक ही दिन में 21 लोगों की मौत हो गई थी। अगस्त माह में मौतों की यह संख्या अब तक की सबसे ज्यादा है। सोमवार को 11 जिलों में कोरोना से मौतें हुई हैं। फतेहाबाद, सिरसा में सबसे ज्यादा 3-3 मौतें हुईं। यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल करनाल, रोहतक में 2-2 और पानीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद, पंचकूला में 1-1 मरीज की जान गई है।

इससे मरने वालों की संख्या 727 हो गई है। एक दिन में 1052 लोग ठीक होकर लौटे हैं। अब तक 51946 लोग ठीक हो चुके हैं। अब 12978 सक्रिय मरीज हैं। उधर, सीएम मनोहर लाल गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में ही भर्ती हैं। सोमवार को फिर से उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट आनी है।

यहां नए मरीज मिले

पानीपत में 190, करनाल में 157, सोनीपत में 131, अम्बाला में 114, गुड़गांव में 113, फरीदाबाद में 103, पंचकूला में 78, रोहतक में 74, यमुनानगर, महेंद्रगढ़ में 60-60, कुरुक्षेत्र में 57, हिसार में 56, भिवानी, कैथल में 48-48, रेवाड़ी में 39, झज्जर में 38, सिरसा में 30, पलवल में 24, जींद में 21, दादरी में 18, फतेहाबाद में 12, नूंह में 8 नए मरीज मिले हैं।

यहां ठीक हुए

यमुनानगर में 120, फरीदाबाद में 108, हिसार में 100, रोहतक में 90, गुड़गांव में 84, करनाल में 81, पानीपत में 80, सोनीपत में 64,रेवाड़ी में 62, कुरुक्षेत्र में 57, अम्बाला में 45, महेंद्रगढ़ में 43, भिवानी में 32, पंचकूला में 30, कैथल में 20, पलवल में 16, झज्जर में 12, सिरसा में 11, नूंह में 6 फतेहाबाद में 5 मरीज ठीक हुए।

संसद के माॅनसून सत्र की अधिसूचना जारी, सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा

नई दिल्ली | संसद के माॅनसून सत्र की तारीखें घाेषित कर दी गई हैं। लाेकसभा अाैर राज्यसभा सचिवालय ने साेमवार काे इसकी अधिसूचनाएं जारी कर दीं। लाेकसभा अाैर राज्यसभा की बैठक 14 सितंबर से बुलाई गई हैं। सत्र एक अक्टूबर तक चलेगा। संसदीय मामलाें की कैबिनेट कमेटी ने माॅनसून सत्र काे लेकर पहले ही सिफारिश की थी। इस सत्र में कुल 18 बैठकें हाेंगी अाैर बीच में काेई छुट्टी नहीं हाेगी। इस सत्र में सरकार के सामने 11 विधेयकाें काे पास कराने की चुनाैती है। वहीं कांग्रेस सहित विपक्षी दल काेराेना, चीन की घुसपैठ, चरमराती अर्थव्यवस्था अाैर जाती नाैकरियां तथा बंद हाेते उद्याेग के मुद्दाें पर सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 deaths, 1479 new patients found in the state, MLA Middha and former Transport Minister Panwar positive


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------