![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/73_1598224916.jpg)
हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी के पीछे 22 एकड़ में नई सब्जी मंडी का निर्माण किया जा रहा है। कामी रोड स्थित सब्जी मंडी तंगहाली में होने के कारण यहां पर आने वाले ग्राहकों और आढ़तियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके मद्देनजर विभाग ने अब से करीब 10 साल पहले लहराडा किसानों की जमीन को मंडी के लिए खरीदा था।
जिसके बाद मार्केटिंग बोर्ड को जमीन सौंप दी गई थी। मार्केटिंग बोर्ड नई सब्जी मंडी में सीवर पानी सड़क और बिजली पर करीब ₹10 करोड़ खर्च कर सब्जी मंडी का प्रारूप तैयार कर दिया है। इसके साथ ही यहां बाउंड्री करके दो बड़े शेड भी बनाए गए हैं। अब मंडी में दुकानों की बोली के लिए मार्केट कमेटी द्वारा प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
मार्केट कमेटी द्वारा नई अनाज मंडी में 167 दुकानों की होगी बोली
मार्केट कमेटी द्वारा नई अनाज मंडी में फिलहाल 167 दुकानों की बोली के लिए मुख्यालय को लिखा गया है। मुख्यालय को कहा गया है कि दुकान मंडी बनकर तैयार है। ऐसे में अब दुकानों के लिए प्लॉट बेचे जा सकते हैं। जिसका रिजर्व प्राइस तय किया जाए, ताकि दुकानों की बोली हो सके।
11 करोड़ में खरीदी थी नई मंडी की जमीन
मार्केट कमेटी सोनीपत द्वारा वर्ष 2010 में लहराडा के किसानों की 22 एकड़ जमीन खरीदी गई थी। जो मार्केट रेट के आधार पर किसानों से लिया गया था। इसके अलावा किसानों द्वारा खेत में बनाए गए कोटडे पेड़ व अन्य चीजों का भी हर्जाना मार्केट कमेटी द्वारा दिया गया था।
सब्जी मंडी में बुनियादी शब्द सुविधाएं पूरी
नई सब्जी मंडी में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा सड़क, सीवर, बिजली और पानी की सुविधा मुहैया करा दी गई है। सबसे खास बरसाती पानी की निकासी के लिए यहां पर विशेष रूप से स्टॉर्म वाटर सिस्टम डिवेलप किया गया है। क्योंकि नई सब्जी मंडी अनाज मंडी की तुलना में करीब 5 फीट नीचे है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.