अफरा-तफरी में शुरू किया ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का सिस्टम नगर निगम अधिकारियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। इस सिस्टम में भी अभी खामी है। अब यह निगम के स्तर पर है या बैंक के स्तर पर, जिसके कारण अब नौबत बैंक बदलने तक की आ गई है। वहीं, ऑनलाइन टैक्स भरने वालों के खातों से पेमेंट भी एक या दो दिन बाद तक अपडेट हो रही है। इस कारण प्रॉपर्टीधारकों को भी संशय बना रहता है कि कहीं वे धोखाधड़ी के शिकार तो नहीं हो गए हैं। हालांकि, उच्च अधिकारियों ने अकाउंट्स ब्रांच के अधिकारियों को सिस्टम में सुधार करवाने के निर्देश दिए हैं।
प्रॉपर्टी टैक्स अपडेट होने में लग रहा समय
दरअसल, निगम प्रशासन ने ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स भरने की व्यवस्था हिसार एमसी डॉट इन पोर्टल पर की है। यह पोर्टल निजी एजेंसी के डाटा के आधार पर तैयार किया गया है। मगर बिल की रसीद यूएलबी की वेबसाइट पर कटती है। इसके बाद उस रसीद को प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच में अपडेट किया जाता है, तब जाकर प्रॉपर्टीधारक द्वारा जमा की गई पेमेंट उसके प्रॉपर्टी टैक्स बिल में अपडेट होती है। इस प्रक्रिया में दो दिन तक का समय लग रहा है। मगर अधिकारी इसे और जल्दी करवाने पर जोर दे रहे हैं। इसके लिए बैंक प्रबंधन से भी संपर्क किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jQhe12
Nice article. I liked very much. All the informations given by you are really helpful for my research. keep on posting your views.
जवाब देंहटाएंIf u require any info Tax consultants in bangalore
and GST consultants in bangalore
pls click on to direct visit.
Please do not enter any spam link in the comment box.