![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/28/01_1593300113.jpg)
राजस्थान के रास्ते शुक्रवार सुबह जिले के अंतिम छोर गांव दनचौली-रामबास से जिला महेंद्रगढ़ में प्रवेश करने वाला करीब 10 किलोमीटर लंबाई, 6 किलोमीटर चौड़ाई में फैला टिड्डी दल 7 घंटे तक निजामपुर, नारनौल व सीहमा खंड में खेतों पर मंडराता रहा। इसके चलते दिनभर किसानों की सांसें अटकी रही। किसान टिड्डी दल से अपनी फसलों को बचाने के लिए दिनभर लोहे के पीपे, परात व थाली हाथों में लेकर उन्हें पीट-पीटकर बजाते हुए फसलों पर बैठी टिड्डी को भगाने के लिए उनके पीछे भागते रहे।
किसानों का कहना है कि नारनौल के कई गांवों में 25 से 30 फीसदी तक नुकसान हुआ है। हालांकि किसान शाम 5 बजे टिड्डी दल को जिले की सीमा से बाहर निकालने में सफल रहे, टिड्डी दल भागते-भागते भी जिले के किसानों की सैकड़ों एकड़ बाजरे, कपास व ग्वार की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा गया। पीड़ित किसान नुकसान दिखाते हुए सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जबकि कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो टिड्डी दल जिले में कहीं बैठ नहीं पाया। इसके चलते जिले में टिड्डी दल से फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सरकार ने जिला प्रशासन से नुकसान का आंकलन कराने के आदेश दिए हैं। फिलहाल प्रदेश में 7.25 लाख हेक्टेयर में कपास और करीब दो लाख हेक्टेयर में बाजरा की फसल है। कुल मिलाकर प्रदेश में 12 लाख हेक्टेयर में फसलें हैं। इन पर टिड्डी दल हमला कर सकता है।
रात को एक दल का पलवल में डेरा : टिड्डी दल का बड़ा ग्रुप दिल्ली में एयरपोर्ट, जनकपुरी, नोयडा में है, जबकि छोटा ग्रुप पलवल में होडल से सौंध रोड पर है, यहां अनाज मंडी के पीछे भी ग्रुप देखा गया है। अब तक यह हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, मेवात, पलवल, गुड़गांव में घूम चुका है। इधर, कृषि विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि यह टिड्डी आठ से 10 करोड़ की संख्या में है। इतने बड़े स्तर पर 30 साल पहले हमला हुआ था। अब यह दूसरी बार आया है।
15 फायरब्रिगेड, 64 पंप किया स्प्रे
कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि टिड्डी दल शुक्रवार सुबह नारनौल व शाम करीब 5 बजे रेवाड़ी पहुंचा। खोल ब्लॉक के बाद रात 8 बजे तक जाटूसाना ब्लॉक में पहुंचा। रात के समय पेड़ों पर ठहराव किया। 64 स्प्रे मशीन मांउटेड ट्रैक्टर, 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों समेत सौंधी में 9 दमकलों से 3000 लीटर दवाई का स्प्रे किया जाएगा।
फील्ड में रहेंगे अधिकारी
कृषि मंत्री ने शनिवार सुबह प्रभावित खेतों का दौरा कर गिरदावरी करने के निर्देश दिए। प्रदेश के सभी बीडीपीओ, तहसीलदार तथा कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश जारी किए कि वह फील्ड में रहकर किसानों व आम लोगों को इस समस्या से निजात दिलाएं।
विशेष गिरदावरी कराए सरकार : हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टिड्डी दल का हमला रोकने में सरकार को पूरी तरह नाकाम बताया है। उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले से जानकारी होने के बावजूद सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। खुद कुछ करने की बजाय सरकार ने किसानों से ताली-थाली बजाने की अपील कर दी। टिड्डी दल ने राजस्थान होते हुए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, मेवात और फरीदाबाद की तरफ काफी नुकसान पहुंचाया। बाजरा, कपास, सौंठ और दूसरी फसलों को तबाह कर दिया। उन्होंने नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की है। इधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमार सैलजा ने कहा कि किसानों की बिना विलंब किए मुआवजा दिया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eIJzn4
Please do not enter any spam link in the comment box.