स्वरोजग़ार से निखरेगी समाज की आदर्श छवि - भवरे
युवा समिति के प्रयासों से होगी छात्रावास की मरम्मत और पुताई
हरदा समाज के युवाओं की बैठक हुई।
हरदा- महंगाई के साथ जरूरतें और पारिवारिक खर्चे भी बढ़ रहे हैं। अपनी जिम्मेदारीयों के साथ ही उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा और कौशल विकाश के साथ ही हमें आय के स्रोत भी बढ़ाने की जरूरत है। स्वरोजगार ही ऐसा माध्यम है जिससे हम अपनी अपने परिवार की दिशा और दशा बदलकर शिक्षा क्षेत्र में उन्नति कर सकते हैं। युवा व्यवसायी मुकेश भवरे नें यह विचार रविवार को जिप के पास कतिया छात्रावास में हुई युवाओं की बैठक को संबोधित करते हूए कहे।
श्री भवरे ने कहा कि हमें सिर्फ अपनी ही उन्नति के बारे में नहीं सोचना है। जब तक समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्यधरा से जोडकर विकसित श्रेणी में लाकर खडा न कर दें हमारा कारवॉ रूकना नहीं चाहिए।
इस अवसर पर हुकुम बिल्लोरे नें कहा कि हमारे युवा योग्य होते हुए भी जानकारी के अभाव में भटकते रहते हैं। यदि सही मार्गदर्शन और समय पर सहयोग मिल जाए तो वह दिन दूर नहीे जब हरदा जिले के प्रत्येक ग्राम में अपने लोग स्वरोजगार स्थापित कर सकेगें। अपना स्वरोजगार स्थापित कर वे अपनों को आत्मनिर्भर बना समाज का परिवार व नाम रौशन कर सकेगें। हमारा सपना समाज को उद्योेगपति और व्यापरीयों की श्रेणी में ला खडा करना है। श्री बिल्लोरे नें कहा कि जल्द ही स्वरोजगार स्थपित करने की जानकारी देने के लिए कतिया गौरव द्वारा बडे स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
राहुल पवारे ने कहा कि सरकारी या निजी क्षेत्र की नौकरी से हम सिर्फ अपने परिवार का ही लालन पालन कर सकते हैं। लेकिन यदि हम कोई छोटा बड़ा उद्योग या खुद का कारोबार करते हैं तो इससे हमें समाज में नई पहचान मिलेगी।
फूलचंद चौरे नें कहा कि आजकल सरकारी नौकरी सपने जैसा हो गया है। सरकारी कई योजनाएं जिनकी जानकारी हमें समय पर नहीं मिल पाती है और हमारे युवा चूक जाते हैं। ऐसे में हमें समय समय पर जानकारी देने के लिए रोजगार सूचना केन्द्र स्थापित करने की आवश्यक्ता है।
स्टेशनरी संचालक ऋषि चोलकर ने कहा कि शासन की किसी भी स्वरोजगार के लिए सहायता करने वाली योजना का लाभ लेकर हमें स्वरोजगार शुरू करना चाहिए। जिससे हम अपने अन्य स्वजनों को भी रोजगार दे सकें। इसके लिए हमें छोटे छोटे दूसरे काम भी शुरू करना चाहिए।
राकेश उमरिया ने कहा कि हमें स्व सहायता समूह बनाना चाहिए। इसमें महिलाओं के साथ युवाओं को भी संगठित कर समूह बनाए जा सकते हैं। जिससे सरकार की किसी योजना के तहत बैंक से ऋण लेकर घर बैठे ही लघु उद्योग शुरू किए जा सकें। सूर्या सेजकर,शुभम ओनकर,मनोज ठाकरे ने विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के लिए वांछित योग्यता व पढ़ाई के बारे में जानकारी दी। अखिलेश बिल्लोरे ने युवाओं से कहा कि वे समय का प्रबंधन कर लक्ष्य पर फोकस करें। मोबाइल फोन के उपयोग से बचें। बैठक में समाज के अग्रणी युवाओं में भाग लेकर समाज विकास का संकल्प लिया।
स्वरोजगार व पर्यावरण के लिए जागरूक करेगें युवा
युवाओं नें समाज का पुराना हो चुके छात्रावास पर भी चर्चा की है। निरिक्षण दौरान यह पाया कि छात्रावास की मरम्मत और पुताई की जरूरत है। छात्रावास की दशा में सुधार को लेकर भी युवाओं ने विचार विमर्श किया। समाज के युवाओं को समय समय विभिन्न रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण की जानकारी देने के लिए समाज की युवा समिति बनाने का निर्णय हुआ।
Please do not enter any spam link in the comment box.